भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है. बेहतरीन अदाकारी और गायिकी के कारण खेसारी लाल यादव ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी के साथ सरसो का साग छांट रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो
मौसम का मिजाज देखते हुए खेसारी लाल यादव भी सरसों का साग और मकई के रोटी का व्यवस्था कर रहे है 😁😍❤️ pic.twitter.com/6HMf0OSREO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 6, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घर की सीढ़ी पर बैठकर खेसारी लाल यादव सरसो का साग छांट रहे हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
इस वीडियो को ChapraZila नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गर्दा मचा दिए हैं भइया. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- खेसारी लाल जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं