
अपनों के बिछड़ने का दर्द सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं में भी बराबर होता है. फैमिली, फीलिंग्स और अपनापन यह सब एहसास बेजुबानों में भी देखा जाता है. इनका भी अपना एक हंसता-खेलता परिवार होता है, जिसमें से किसी के चले जाने पर यह शोक मनाते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आना पक्का है. इस वीडियो में दो हंस हैं, जिसमें एक दुनिया को अलविदा कह गया है. वहीं, मरने वाले हंस का पार्टनर इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है और वो उसे उठाने की कोशिश की में लगा हुआ है.
शिकार खा रहे शेर के करीब जाकर Video बना रहा था शख्स, जंगल के राजा को आ गया गुस्सा और फिर जो हुआ...
नहीं देखा जाएगा ये वीडियो (Swan Tries To Revive Lifeless Partner)
वीडियो में आप देखेंगे कि झील किनारे हंस का एक जोड़ा है, जिसमें एक मर चुका है और दूसरे को इसका एहसास नहीं है और वो तो बस उसे उठाने में लगा है. हंस ने बहुत देर तक कोशिश की लेकिन उसका पार्टनर नहीं उठा. यह वीडियो किसी का भी दिल पसीज सकता है. एक्स हैंडस पर इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसा प्यार जिसे मौत भी नहीं तोड़ सकती, यह हंस अपने बेजान साथी को जगाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहा है, एक ऐसा हमसफर जिसे उसने जिंदगी भर के लिए चुना है, हंस जिंदगी भर साथ रहते हैं, और जब एक चला जाता है... तो दूसरे को इसका गहरा एहसास होता है, कुछ रिश्ते हमेशा के लिए होते हैं'.
देखें Video:
A love that even death can't break????
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) August 6, 2025
This swan tries desperately to wake its lifeless partner — a soulmate it chose for life.
Swans mate for life, and when one is gone… the other feels it deeply.
Some bonds are forever. pic.twitter.com/ykdxT3JECJ
वीडियो देख लोगों का पसीजा दिल (Swan death viral Video)
अब इस मार्मिक और भावुक कर देने वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'पार्टनर के जाने से दिल टूट जाता है'. दूसरा लिखता है, 'यह तो बहुत हार्टब्रेकिंग है'. कईयों ने इस पोस्ट में टूटे रेड हार्ट इमोजी शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है. तीसरा लिखता है, 'इनका दुख-दर्द भी इंसानों से कम नहीं है. एक और लिखता है, 'इस वीडियो को देखने के बाद मेरे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं'. इस वीडियो पर 31 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोगों के इमोशनल कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ ही आ चुकी है. कईयों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है.
ये भी पढ़ें: डांस के लिए कहने पर गुस्से से तिलमिलाया दूल्हा, दुल्हन का किया बुरा हाल, लोग बोले- फ्यूचर में क्या करेगा ये...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं