विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2017

South Africa vs England: एक टीम, दो ओपनर और दोनों के नाम 'अनचाहा रिकॉर्ड'

आउट होते ही जेसन रॉय के नाम पर रिकॉर्ड दर्ज हो गया, क्योंकि टी-20 में इस तरह से आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के नाम पर भी एक ऐसा ही 'अनचाहा' रिकॉर्ड दर्ज हैं. एलेक्स हेल्स 24 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 99 रन बनाकर आउट हो गए थे.

South Africa vs England: एक टीम, दो ओपनर और दोनों के नाम 'अनचाहा रिकॉर्ड'
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड पर तीन रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. मेजबान टीम की हार और अफ्रीकी टीम की जीत के बजाए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को लेकर हो रही है. दरअसल, जेसन रॉय ने रन आउट होने से बचने के लिए रन लेने के लिए दौड़ते वक्त अपनी लाइन बदल ली और एंडी फेलुक्वेयो के थ्रो के आड़े आ गए. गेंद रॉय के जूतों पर जा लगी. अफ्रीकी टीम ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की अपील कर दी. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देख उन्हें ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट करार दिया.

आउट होते ही जेसन रॉय के नाम पर रिकॉर्ड दर्ज हो गया, क्योंकि टी-20 में इस तरह से आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के नाम पर भी एक ऐसा ही 'अनचाहा' रिकॉर्ड दर्ज हैं. एलेक्स हेल्स 24 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 99 रन बनाकर आउट हो गए थे.

जेसन रॉय की तरह एलेक्स हेल्स भी इस 'अनचाहे रिकॉर्ड' को अपने नाम करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. हालांकि, इंग्लैंड के ही एक अन्य ल्यूक राइट भी टी-20 इंटरनेशनल में एक रन बनाने से चूक गए थे. 

21 सितंबर 2012 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह इंग्लिश बल्लेबाज 99 रन बनाकर नाबाद रहा था. निर्धारित ओवर खत्म होने की वजह से वह शतक से चूक गए थे, लेकिन 99 पर 'आउट' नहीं हुए बल्कि 'नॉट आउट' रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: