Syria Crisis: इस समय विश्व के कई देशों में भूकंप के कारण जान-माल की हानी हुई है. तुर्की और सीरिया में लोगों की स्थिति बदहाल हो चुके है. यहां कई लोग ज़िंदगी गंवा चुके हैं और कई लोग ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. सुरक्षाकर्मी लगातार कोशिश कर लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार के सदस्यों को 40 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया है. यह देखने के बाद सुरक्षाकर्मी बेहद खुश हुए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. An entire family was rescued alive after 40 hours spent under the rubble of their destroyed home in northern Syria
देखें वीडियो
#شاهد | إنقاذ عائلة كاملة أحياء بعد 40 ساعة قضتها تحت أنقاض منزلهم المدمر في الشمال السوري#زلزال_سوريا_تركيا#زلزال_ترکیا #هزة_أرضية #سوريا_تستغيث #Turkey #Suriya pic.twitter.com/Tq9wbxhPGd
— فلسطين الآن (@paltimes2015) February 7, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहतकर्मी एक परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकालकर बेहद खुश हैं. ये परिवार 40 घंटे से मलबे में दबे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आस-पास के सभी लोगों ने तालियों के साथ इन परिवार का स्वागत किया है. इन परिवार में कई व्यस्क थे और कई बच्चे थे. सबको नई ज़िंदगी मिलने पर लोगों में खुशी देखी गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं. साथ ही साथ इस पर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इसस वीडियो को @paltimes2015 नाम के यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को कई लोगों ने लाइक किया है वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही अच्छा लग रहा है. ईश्वर सबकी रक्षा करें. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह वीडियो देखकर मैं रोने लगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं