विज्ञापन

माधुरी दीक्षित के गाने की धुन पर भक्त ने गाया ऐसा कान्हा भजन, सुन हंस पड़े प्रेमानंद जी महाराज, Video Viral

सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त भगवान श्रीकृष्ण पर एक अनोखा भजन गा रहा है, जिसे सुनकर वह ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

माधुरी दीक्षित के गाने की धुन पर भक्त ने गाया ऐसा कान्हा भजन, सुन हंस पड़े प्रेमानंद जी महाराज, Video Viral

Premanand Ji Maharaj video: राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज से मिलने और उनके आर्शीवाद को पाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त वृन्दावन जाते हैं. जहां वह अपने मन की बात रखते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो काफी देखी और शेयर की जाती हैं. ऐसे में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भक्त प्रेमानंद जी महाराज के सामने गाना गा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'Brajwaio ka song'- Kanha My dear Mastana'.

Latest and Breaking News on NDTV

दीदी तेरा देवर दीवाना की धुन पर भक्त ने गाया कान्हा भजन (Kanha My Dear Mastana song)

वीडियो की शुरुआत एक शख्स से होती है, जो प्रेमानंद जी महाराज के सामने 'कान्हा माय डियर मस्ताना' गाना गाता है. बता दें कि, इस गाने की धुन प्रसिद्ध गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' से ली गई है. जैसे ही शख्स प्रेमानंद जी महाराज के सामने गाना गाते हैं, वैसे ही वह जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. उनके चेहरे की खिली हुई मुस्कान को देखकर साफ लग रहा है कि, उन्हें नए अंदाज का कान्हा जी का गाना काफी पसंद आया.

प्रेमानंद जी की मुस्कान सबका दिल जीत ले गई (Premanand Ji smile video)

बता दें कि, शख्स ने गाने को एक नए अंदाज में पेश किया, जिसमें हिंदी और इंग्लिश का अच्छा कॉम्बिनेशन है. जब आप यह गाना सुनेंगे, तो आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन (Brajwasio ka song)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 78 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लाखों की संख्या में इसके व्यूज हैं. जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा उन्होंने गाना गाने वाले शख्स और लोगों की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, गाने का अंदाज नया है, लेकिन श्री कृष्ण भगवान के प्रति भाव एकदम साफ है', दूसरे यूजर ने लिखा, प्रेमानंद जी महाराज को इतना खुश देखकर मन प्रसन्न हो गया है और तीसरे यूजर ने लिखा, भजन का अनोखा और प्यारा अंदाज.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com