विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

Parle G ने पूछा सवाल, पहेली में छिपे हैं 8 शब्द, क्या आप बता सकते हैं, वो क्या हैं ?

बिस्किट ब्रांड पारले-जी (Parle-G) द्वारा साझा की गई यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और लोगों से इसमें छिपे 8 शब्दों को खोजने के लिए कहा है.

Parle G ने पूछा सवाल, पहेली में छिपे हैं 8 शब्द, क्या आप बता सकते हैं, वो क्या हैं ?
Parle G ने पूछा सवाल, पहेली में छिपे हैं 8 शब्द, क्या आप बता सकते हैं, वो क्या हैं ?

क्या आपको पहेलियाँ सुलझाना पसंद है? क्या आप अक्सर सोशल मीडिया पर पहेली से जुड़े पोस्ट खोजते हैं? अगर आपका जवाब हां हैं, तो उम्मीद है कि बिस्किट ब्रांड पारले-जी (Parle-G) द्वारा साझा की गई यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और लोगों से इसमें छिपे 8 शब्दों को खोजने के लिए कहा है.

शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "इस पहेली में 8 शब्द खोए हुए हैं. क्या आप उन सबको खोज सकते हैं? उन्हें कमेंट में बताएं और चैलेंज देने के लिए उन्हें अपने दोस्तों को टैग करें!"

इस पोस्ट को अबतक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कुछ को लोग सभी शब्दों को नहीं खोज पाए, तो कुछ सभी 8 शब्द मिल गए. पारले-जी ने भी ट्विटर यूजर्स द्वारा उनके जवाबों की सराहना करने के लिए कुछ पोस्ट का जवाब भी दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: