हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या वाकई में पृथ्वी के अलावा जीवन है? क्या दूसरे ग्रह में जीवन मौजूद है? क्या एलियंस का आस्तित्व है? हमारे मन में तमाम सवाल है, मगर आज तक इसका जवाब हमें नहीं मिला है. हालांकि, देश और दुनिया के वैज्ञानिक, इस सवाल के जवाब को खोज रहे हैं. देश और दुनिया की तमाम एजेंसियां दिन-रात प्रयत्न कर रही है. अमेरिका के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क भी इस सवाल का जवाब कई साल से खोज रहे हैं. अभी हाल ही में नासा ने एक जानकारी साझा की है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अब खगोलीय सीमा से बाहर जाकर नए ग्रहों की खोजकरने की पुष्टि की है. नासा के अनुसार अंतरिक्ष की गहराई में 5000 से अधिक ग्रह मौजूद हैं जिनकी खोज होना अभी बाकी है. नासा ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो देखें
A visualization of every confirmed exoplanet in our galaxy reveals one of our favorite space telescopes. Everywhere @NASA's Kepler Space Telescope looked, it found planets. So much so that you can see the telescope in its discoveries! Notice grid formed by planets here? pic.twitter.com/VkSZYSQ8jf
— NASA Exoplanets (@NASAExoplanets) March 23, 2022
देखा जाए तो नासा की ये खोज पूरे मानव जीवन के लिए बहुत ही ख़ास है. नासा ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा 65 नए ग्रह खोजे गए हैं. नासा के अनुसार, इन ग्रहों पर जीवन संभव हो सकते हैं. नासा एक्सोप्लैनेट अर्काइव ने जानकारी दी कि इन ग्रहों पर जीवन के अंश देखने को मिल सकते हैं. यहां कई गैस मिल सकते हैं.
पृथ्वी जैसे ग्रह भी हो सकते हैं
नासा ने जानकारी दी कि खोजे गए 5000 नए ग्रहों में कई ऐसे ग्रह हैं, जो पृथ्वी की तरह हो सकते हैं. वहीं बृहस्पति ग्रह जैसे कई गैसीय ग्रह भी मौजूद हो सकते हैं. कुछ ग्रह ऐसे हो सकते हैं, जो पृथ्वी से कई गुना बड़े और चट्टानी हैं. नासा ऐसे ग्रहों 'सुपर-अर्थ' कह रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं