विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

योगा कर रही थी मां, पीठ पर चढ़कर बेटी मारने लगी गुलाटियां, मां ने किया फिर ऐसा... देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Viral Video) पर मां और बेटी (Mother-Daughter) का एक प्यारा सा वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. एक मां घर के बाहर गार्डन में योगा कर रही थीं.

योगा कर रही थी मां, पीठ पर चढ़कर बेटी मारने लगी गुलाटियां, मां ने किया फिर ऐसा... देखें Viral Video
योगा कर रही थी मां, पीठ पर चढ़कर बेटी मारने लगी गुलाटियां और फिर... देखें Video

सोशल मीडिया (Viral Video) पर मां और बेटी (Mother-Daughter) का एक प्यारा सा वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. एक मां घर के बाहर गार्डन में योगा कर रही थीं, पीछे से उनकी बेटी आई और पीठ पर चढ़कर गुलाटियां मारने लगी. वो मां की आंख की खोलने की कोशिश कर रही थी. फिर मां ने बेटी के साथ मस्ती की और फिर योगा करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां गार्डन के बाहर योगा कर रही हैं. तभी उनकी बेटी आती है और उनकी पीठ पर चढ़ जाती है और उनकी गोद में गिर जाती है. वो आंखें बंद कर बेटी को संभालती हैं और योग करने लगती हैं.

बेटी बार-बार उनको परेशान करने की कोशिश करती है. वो मां की आंखें खुलवाने की कोशिश करती है. मां हंसते हुए आंखें खोलती हैं और बेटी के साथ खेलने लगती है. ये प्यारा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 

देखें Viral Video:

इस वीडियो को उन्होंने 4 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक करीब 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 25 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. लोगों को बच्ची की शरारत खूब पसंद आई. उन्होंने मां-बेटी के प्यारे से मोमेंट की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'यह कितना प्यारा वीडियो है. मां की आंखें खुलवाने के लिए बच्ची ने कितनी प्यारी शरारत की.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही प्यारा वीडियो है. मां ने बच्ची को कितनी प्यारी तरह से संभाला.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: