सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. अक्सर देखा जाता है कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल चलाने से सड़क हादसे होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. एक लड़का मोबाइल चलाते हुए साइकिल (Man Using Mobile While Driving Bicycle) चला रहा था. कुछ दूर जाने के बाद ही ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. वो सीधे एक गाड़ी से जाकर भिड़ (Crashes Into A Car) गया. इस वीडियो को पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने शेयर किया है.
CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का मोबाइल चलाते हुए साइकिल चला रहा है. जैसे ही वो आगे बढ़ा, वहां एक गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी. बिना देखे उसकी साइकिल कार से भिड़ गई और वो कार से टकरा गया. साइकिल की रफ्तार धीमी थी, इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ. अगर साइकिल की स्पीड तेज होती, तो लड़के को गंभीर चोट आ सकती थीं.
रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाइक चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें.'
देखें Video:
Don't text and bike... pic.twitter.com/ejg8DrySSS
— Rex Chapman (@RexChapman) April 7, 2021
उन्होंने इस वीडियो को 7 अप्रैल को शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 10 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. सीसीटीवी वीडियो में टाइमस्टैम्प नजर आ रहा है. उसके मुताबिक, घटना 4 अप्रैल की है.
कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
He is getting mad at the van?
— Danny Deraney (@DannyDeraney) April 7, 2021
The ONLY thing better than the full face-plant is the slow-mo replay.
— BrooklynDad_Defiant! (@mmpadellan) April 8, 2021
Looking around to see who saw that.
— Charlie Johnston (@Charles26771115) April 7, 2021
This video is from the Netherlands and also forbidden by law. You get a fine of EURO 95 when you are riding a bike and using your phone (calling or texting)
— Editorspapillon (@editorspapillon) April 7, 2021
The tip of the bike then the face slam was comedy gold.
— Kerri (@KerriChristian) April 8, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं