
बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए एक नया जुगाड़ वायरल हो रहा है. जिसे देख लोगों का कहना है कि अब तो चोर भी रोएंगे. हालांकि, कुछ लोगों को ये जुगाड़ कुछ खास नहीं लगा. जिससे चोरी रोकने में कोई मदद नहीं मिलने वाली. लेकिन, फिर भी इस वीडियो को एक दिन के अंदर ही 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वायरल जुगाड़ में शख्स बाइक के हैंडल को छल्ले से लॉक करता है और फिर उस पर ताला लगा देता है. इस हैक को हर कोई अपने नजरिए से देख रहा है. जहां कुछ लोगों को ये जुगाड़ काफी फायदेमंद लग रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे बेहद साधारण सा हैक बता रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बस इतना दिखाया गया है कि शख्स बाइक के क्लच को पहले एक गोल रिंक में फंसाता है और फिर वह बाइक के हैंडल ब्रेक में लॉक लगा देता है. जिससे ब्रेक उसमें फंस जाता है. हालांकि, यह काम आप ब्रेक के साथ भी कर सकते हैं. लेकिन, वीडियो में शख्स यह काम क्लच के साथ करता है. जब बाइक का क्लच या ब्रेक इस तरह से लॉक होगा, तब गाड़ी या तो स्टार्ट होने पर तेजी से आवाज़ करेगी या फिर ब्रेक लॉक होने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाएगी. छोटे लेवल तक यह हैक काम का भी हो सकता है, लेकिन एनडीटीवी इस हैक के प्रैक्टिकल होने की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pakamatbro नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे अबतक 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 69 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चोर नहीं हूं लेकिन फिर भी इसे निकाल लूंगा. दूसरे ने कमेंट किया- अब पता तो चल गया अब आसानी से इसको निकाल सकते हैं. तीसरे ने लिखा- ये तो बड़े आराम से निकल जाएगा.
यह भी पढ़ें: पूजन सामग्री में नारियल, पान और फलों के बीच दिखा Domino's का ऑरेगैनो पैकेट, यूजर्स बोले- सुपारी समझ लिया शायद
स्विमिंग पूल में फिसलकर गिर गई बिल्ली, नहीं आया कोई बचाने, फिर जो हुआ, मिलेगी बड़ी सीख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं