विज्ञापन

स्विमिंग पूल में फिसलकर गिर गई बिल्ली, नहीं आया कोई बचाने, फिर जो हुआ, मिलेगी बड़ी सीख

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें एक बिल्ली पानी में गिर जाती है और घबरा जाती है, जिसके बाद वह डूबने लगती है, लेकिन फिर जो होता है, उसे देख सब हैरान हो जाते हैं.

स्विमिंग पूल में फिसलकर गिर गई बिल्ली, नहीं आया कोई बचाने, फिर जो हुआ, मिलेगी बड़ी सीख
स्विमिंग पूल में डूबने लगी बिल्ली, फिर जो हुआ देख मिलेगी सीख

अक्सर बड़े - बुजुर्ग कहते हैं, कि हर काम को शांत मन से करना चाहिए, क्योंकि घबराहट में काफी काम बिगड़ सकते हैं और हम वो काम भी सही से नहीं कर पाते हैं, जिसे हम अच्छे से करना जानते हैं. वहीं एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली पानी में गिर जाती है और घबराहट के कारण तैरना भूल जाती है.

OMG! गुरुग्राम में मिनी ट्रक में बैठकर ऑफिस जाते दिखे लोग, जलभराव से सड़कों का बुरा हाल, चौंकाने वाला Video

... घबराहट में बिल्ली भूली तैरना

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक बिल्ली स्वीमिंग पूल के किनारे बैठी पानी में झांक रही है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो पानी में गिर जाती है. जैसे ही बिल्ली पानी में गिरती है, वह घबरा के हाथ- पैर मारती है, झटपटाती है और खुद को पानी से निकालने की कोशिश करती है.

बिल्ली बार- बार स्विमिंग पूल के किनारे पर आने की कोशिश करती है, ताकि खुद को बचा सके, लेकिन हर बार नाकाम होती है. कुछ देर तक पानी में हाथ- पैर मारने के बाद बिल्ली को याद आता है कि वह तो तैर भी सकती है. जिसके बाद वह आराम से तैरना शुरू करती है और फिर स्विमिंग पूल से बाहर निकल जाती है.

देखें Video:

बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन पर लिखा है, "बिल्ली पानी में गिर जाती है, घबरा जाती है, फिर उसे एहसास होता है कि वह तैरना जानती है".

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें 320.9K व्यूज मिल चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग रिएक्शन दे चुके हैं. एक यूजर ने  लिखा, ' बिल्ली की हालत बिल्कुल वैसी हो गई है, जैसे मेरी परीक्षा के दौरान हो जाती है', दूसरे यूजर ने लिखा, ' घबराहट में अच्छे से अच्छे काम बिगड़ जाते हैं',  तीसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा भी हाल बिल्ली जैसा रहता है, आता सब कुछ है, लेकिन घबराहट में सब भूल जाता हूं'.

यह भी पढ़ें: पंजाबी विच गल कर... दादी अम्मा ने AI से कर दी ऐसी डिमांड, सुन हो गई बोलती बंद, मजेदार बातचीत ने जीता दिल

लड़की ने 2 साल में ही छोड़ दी बैंक की सरकारी नौकरी, Video शेयर कर बताई ये बड़ी वजह

प्रोफेसर साहब ने स्टेज पर किया 'मुकाबला' गाने पर धमाकेदार डांस, नाचते हुए ऐसे उतारा जूता, फैन हो गए लोग


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com