
एक सोशल मीडिया यूजर ने बिहार के मधुबनी जिले के एक छोटे से सीमावर्ती कस्बे जयनगर से विशाल माउंट एवरेस्ट का एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है. हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद साफ़ आसमान और स्वच्छ हवा के कारण उत्तरी राज्य से बर्फ से ढकी ये खूबसूरत पर्वतमालाए दिखाई दे रही थीं. जयनगर के स्थानीय लोग नेपाल में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की एक झलक अपने घरों से पाकर रोमांचित थे. ये एक दुर्लभ नज़ारा है, जिसने कई लोगों को विस्मित कर दिया.
सत्यम राज नाम के यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बिहार के मधुबनी स्थित जयनगर से हिमालय के भव्य नजारे."
पोस्ट यहां देखें:
View of the majestic Himalayas as seen from Jainagar, Madhubani, Bihar. pic.twitter.com/nEeor4khbR
— Satyam Raj (@Satyamraj_in) October 7, 2025
जयनगर कमला नदी के तट पर स्थित है और सूर्योदय और सूर्यास्त के समय हिमालय के बदलते रंगों का एक सुंदर दृश्य यहां से देखा जा सकता है. ऑनलाइन यूजर्स ने बताया है कि पर्वतमालाओं को देखने का सबसे अच्छा समय वसंत पंचमी से होली और दुर्गा पूजा से कार्तिक पूर्णिमा तक है, जब हवा ठंडी रहती है.
ये पर्वतमालाएं 2020 में, COVID-19 महामारी के दौरान भी दिखाई दीं, जब लॉकडाउन के कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था. भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "संदर्भ के लिए, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मूल रूप से मुजफ्फरपुर से भी देखी गई थी. अन्य स्थानों के साथ. अधिक जानकारी के लिए जॉन की लिखित 'द ग्रेट आर्क' पढ़ें."
हैरान हैं लोग
एक यूजर ने लिखा, "इस वीडियो में दिख रहा माउंट एवरेस्ट 8.8 किमी ऊंचा है. यह वाकई बहुत ऊंचा है. ज़रा सोचिए, विमान लगभग 8 से 10 किमी की ऊंचाई पर उड़ते हैं और इससे भी दिलचस्प बात यह है कि आप अंतरिक्ष में 100 किमी की ऊंचाई से प्रवेश करते हैं."
दूसरे ने लिखा, "आजकल दुर्लभ दृश्य! हिमालय हमेशा मौजूद रहता है, लेकिन प्रदूषण अक्सर उसे छिपा देता है," वहीं एक अन्य ने लिखा, "वाह, शेयर करने के लिए धन्यवाद! मुझे नहीं पता था कि बिहार से हिमालय देखा जा सकता है?"
यह भी पढ़ें: कमर दर्द का इलाज करने के लिए महिला ने निगल लिए 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ, जानकर उड़ जाएंगे होश
8 घंटे बाद जॉब से लौटी मां को देखते ही नन्हे बच्चे ने किया कुछ ऐसा, Video ने हर किसी को रुला दिया
सोशल मीडिया पर छाया ‘कलयुग का कन्हैया', साधारण बालक, असाधारण प्रेम, Video मंत्रमुग्ध कर देगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं