विज्ञापन

शख्स ने तवे पर बना डाला 'मोनालिसा ऑमलेट', अनोखी क्रिएटिविटी ने किया हैरान, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

इस शख्स ने ऑमलेट पर मोनालिसा की आकृति बनाई है, जिसने ब्रेकफास्ट आर्ट को एक बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है. उनकी क्रिएटिविटी को दिखाने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

शख्स ने तवे पर बना डाला 'मोनालिसा ऑमलेट',  अनोखी क्रिएटिविटी ने किया हैरान, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
शख्स ने तवे पर बना डाला 'मोनालिसा ऑमलेट'

Mona Lisa omelette: पेंटिंग करने और कलाकृति बनाने का शौक तो बहुत से लोगों को होता है. लोग इस कला में बहुत माहिर भी होते हैं. लेकिन, एक शख्स ने अपने टैलेंट से एक ऐसी कला लोगों के सामने लाई है, जो आपने शायद ही पहले कभी देखी होगी. इस शख्स ने ऑमलेट पर मोनालिसा की आकृति बनाई है, जिसने ब्रेकफास्ट आर्ट को एक बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है. उनकी क्रिएटिविटी को दिखाने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

उंगली में अंगूठी की तरह फंसाए 100-500 के नोट, बस के गेट पर खड़े कंडक्टर को देख बोले लोग- स्वैग है भाई का

@artisticeasel द्वारा इंस्टाग्राम पर "ऑमलेट दा विंची" (omelette da Vinci) कैप्शन के साथ शेयर की गई इस क्लिप को ऑनलाइन अपलोड होने के बाद से 2 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अंडे फोड़कर पहले उसकी जर्दी अलग करता है, फिर उससे एक चित्र का रेखाचित्र बनाता है. रूपरेखा पूरी होने के बाद, वह बेस बनाने के लिए तवे पर अंडे की सफेदी डालता है. नतीजा? दुनिया की सबसे प्रसिद्ध पेंटिंग का एक हैरान कर देने वाला सुंदर रूप, तवे पर नज़र आता है.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूज़र्स उनकी अनोखी कला को देखकर हैरान हो रहे हैं और जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "हे भगवान! यह तो अगले लेवल की क्रिएटिविटी है," जबकि दूसरे ने कहा, "आपने तो ऑमलेट आर्ट का आविष्कार कर दिया." एक यूज़र ने इसे कुछ इस तरह से कहा: "अगले स्तर की प्रतिभा." एक कमेंट में लिखा था, "जब कोई कहता है कि 'शेफ एक कलाकार है.'"

यह भी पढ़ें: टीचर ने ठुमक-ठुमक गाने पर स्टूडेंट्स के साथ बनाई क्यूट डांस Reel,यूजर्स बोले- इस ट्रेंड की विनर

बर्फ की चादर टूटने के डर से रेंगते हुए चल रहा था पोलर बियर, लोगों ने की तारीफ, बोले- हमसे भी ज्यादा समझदार है...

हनुमान चालीसा पर स्टूडेंट्स ने किया अद्भुत डांस, परफॉर्मेंस देख लोग हैरान, बोले- बारिश भी इन्हें नहीं रोक पाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com