
महाकुंभ में माला बेचने से लेकर वायरल गर्ल बन मशहूर हुईं मोनालिसा अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में उनका पहला गाना सादगी रिलीज हुआ, जिसे चाहने वालों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं अब मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" की शूटिंग इटावा में शुरू हो कर दी है, जिसे निर्देशक सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी, जो अपने पिता के लिए संघर्ष करती है और डिफेंस में जाने का सपना देखती है.
मोनालिसा की फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" की शूटिंग इटावा में शुरू हो गई है, जिसका निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं और निर्माता धीरेन्द्र चैबे हैं! फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग राजा सुमेर सिंह किला, इटावा में हो रही है और इसका छायांकन साहिल अंसारी कर रहे हैं. फिल्म का संगीत शेखर संतोष ने दिया है और गीत सनोज मिश्रा ने लिखे हैं. फिल्म में अन्नु प्रिया ने गाने गाए हैं और दिलीप मिस्त्री ने डांस कोरियोग्राफी की है. शाहनवाज आलम, पवन सिंह और सत्यदेव गुप्ता फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं और संजय भूषण पटियाला सह-निर्माता हैं. यह फिल्म मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा.

फिल्म की शूटिंग देवी मां के मंदिर में नारियल तोड़कर शुरू की गई है. यह फिल्म मणिपुर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं