प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को कांग्रेस के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं. पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है. इसलिए आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए. भारत-पाकिस्तान रविवार को एशिया कप क्रिकेट मुकाबले (India-Pakistan Cricket Match) में आमने-सामने होंगे. कांग्रेस, शिवसेना जैसे कई विपक्षी दल इसके बायकॉट की अपील कर रहे हैं. इसे लेकर शिवसेना ने आज विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है. लंदन में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए हैं. एंटी-माइग्रेशन मार्च के दौरान लाखों लोग ब्रिटिश संसद की तरफ बढ़ रहे हैं. यूक्रेन पर हमले के दौरान रोमानिया में घुसे रूसी ड्रोन, फाइटर जेट्स हुए एक्टिव. देश-दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें.
ये भी पढ़ें- लाखों की भीड़, हाथों में झंडे-तख्तियां, नारेबाजी... अब लंदन में विरोध की आग, सड़कों पर उतरे लोग
LIVE UPDATES...
64 साल का बुजुर्ग करता था झपटमारी
64 साल का बुजुर्ग जब अपने पुराने स्कूटर पर निकलता था, तो कोई सोच भी नहीं पाता था कि वह एक शातिर अपराधी है. वह दिल्ली की सड़कों पर स्नैचिंग करता था. जी हां, साउथ वेस्ट दिल्ली के सरोजिनी नगर थाने की पुलिस टीम ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर एक 64 साल के स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम विजय वर्मा है, जो गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से छीने गए ₹500 रुपये कैश और वारदात में इस्तेमाल स्कूटर बरामद किया है.
कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों और घुसपैठियों की रक्षक बन चुकी है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को कांग्रेस के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं. पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है. इसलिए आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
फ्लाइट में थीं सपा सांसद डिंपल यादव, विमान के टेकऑफ में आ गई दिक्कत
लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर टेकऑफ के वक्त विमान उठ नहीं पाया. पायलट ने रनवे पर ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एयरक्राफ्ट को रोक दिया. इस फ्लाइट में अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे. दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान रनवे पर ही रुक गया था. रनवे पर तेज रफ्तार भरने के बाद भी इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट हवा में ऊपर नहीं उठ पाई. ऐसे में फ्लाइट कैप्टन ने किसी तरह रनवे के अंतिम छोर से पहले विमान रोक दिया. ऐन वक़्त पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला. तकनीकी कारणों से हुई इस घटना की जांच की जा रही है.
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर रुद्राभिषेक
दुबई में एशिया कप में भारत पाकिस्तान के आज होने वाले क्रिकेट मैच में भारत की जीत को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े द्वारा निरंजनी अखाड़े के शिव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. इस अवसर पर श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि एशिया कप के दौरान आज दुबई में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़े द्वारा निरंजनी अखाड़े के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है, उसी तरह आज भारत की क्रिकेट टीम एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धूल चटाते हुए जीत हासिल करे इसी कामना को लेकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया है.
नासिक में CBI की बड़ी कार्रवाई, 2 फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़
महाराष्ट्र के नासिक में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साइबर फ्रॉड से जुड़े दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है. ये कॉल सेंटर Swagan Business Solutions Pvt. Ltd. के नाम से चल रहे थे और इनका मकसद ब्रिटेन (UK) के नागरिकों को ठगना था. सीबीआई ने 11 सितंबर को इस मामले में चार लोगों और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोप है कि आरोपी खुद को बीमा एजेंट या सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से उनकी बैंक और कार्ड की जानकारी निकलवाते थे और नकली बीमा पॉलिसियों के नाम पर पैसे वसूलते थे.
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर लेने जा रहे संन्यास!
नाना पाटेकर ने पुणे में 'नाम फाऊंडेशन' के कार्यक्रम में कहा- 1 जनवरी को जब मैं 75 साल का हो जाऊंगा, तो सिनेमा और थिएटर से पूरी तरह संन्यास ले लूंगा, लेकिन अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो जरूर करूंगा.
उद्धव शिवसेना द्वारा टीवी तोड़कर भारत-PAK मैच का विरोध
विपक्षी दलों के नेता भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे किक्रेट मैच का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि हमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये मैच नहीं खेलना चाहिए था. मुंबई में उद्धव शिवसेना पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर इस क्रिकेट मैच का विरोध किया.
भारत-पाकिस्तान मैच पर राजनीति, बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले का उद्धव ठाकरे पर हमला
पाकिस्तान टीम के साथ खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और भाजप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "जब 'ऑपरेशन सिंदूर' चल रहा था, तब उद्धव ठाकरे विदेश में थे. उसके बाद भी वह काफी समय तक विदेश में ही रहे. हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है. उद्धव ठाकरे को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. आज उद्धव ठाकरे भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बोल रहे हैं, लेकिन जब इन्हीं के सांसद चुनाव जीतकर आए थे, तब पाकिस्तान के झंडे फहराए गए थे, उन्हें पहले उस बारे में जवाब देना चाहिए. भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने राजनीति और खेल को हमेशा अलग रखा है, और हमेशा खेल को बढ़ावा देने की कोशिश की है.
CM ममता बनर्जी ने हिन्दी दिवस पर दी शुभकामनाएं
हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज हिन्दी दिवस है. इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं. हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं. इस संदर्भ में कहूं तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए हैं. जिन क्षेत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक लोग हिन्दी भाषा में बात करते हैं, वहां हिन्दी को सरकारी भाषा का दर्जा दिया गया है.
आज हिन्दी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभ कामनाएँ। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं। हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 14, 2025
इस संदर्भ में कहूँ तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम…
दिल्ली एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल
दिल्ली एयरपोर्ट पर आतंकी खतरे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान प्लेन हाईजैक होने की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी मॉक ड्रिल की गई. इसका मकसद था कि खतरे की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियां कितनी जल्दी और मिलकर काम कर सकती हैं. इस अभ्यास में CISF, दिल्ली पुलिस, NSG, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमें, DDMA और अन्य एजेंसियां शामिल हुईं. मॉक ड्रिल में अलर्ट देने से लेकर खतरे को खत्म करने और बाद में पूरे ऑपरेशन की समीक्षा तक सबकुछ किया गया. ऐसी मॉक ड्रिल से एयरपोर्ट की सुरक्षा और मजबूत होती है और सभी एजेंसियों की तैयारी भी परखी जाती है.
PM मोदी ने देशवासियों को दीं हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा...
आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएँ। हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है। इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुँचाने का संकल्प लें। विश्व पटल पर…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025
UN की रिपोर्ट में किम जोंग उन के क्रूरता का नया खुलासा
उत्तर कोरिया में लोगों पर राष्ट्रपति किम जोंग-उन के अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट इस बात की तस्दीक कर रही है. UN की नई मानवाधिकार रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर कोरिया में विदेशी टीवी शो, खासकर दक्षिण कोरियाई ड्रामा देखने या बांटने पर मौत की सजा दी जाती है. 2014 के बाद से देश में निगरानी और दमन में तेज़ी आई है, जिससे हालात और खराब हुए हैं. कोरोना महामारी के बाद राजनीतिक अपराधों के लिए फांसी की संख्या बढ़ी है.
पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप पर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने शनिवार तड़के नागपुर जिले के कामठी शहर के पुरानी मस्जिद के पास इलाके से एक यूट्यूबर उर्दू टीचर और एक अन्य बिजनेसमैन सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया. पाकिस्तान के एक जिहादी सोशल मीडिया ग्रुप से उनके चैट सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. भारत-पाक तनाव के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बढ़ती चिंताओं के बीच यह कार्रवाई हुई है.
बिहार के सोनपुर में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचे पप्पू यादव
बिहार के सोनपुर में सबलपुर में पिछले 1 महीने से बाढ़ और कटाव का कहर जारी है. लगातार लोगों के घर कटकर गंगा नदी की गोद में समा रहे हैं, लेकिन ना तो सरकार और ना ही स्थानीय प्रशासन कुछ कर रहा है. लोग लंबे समय से परेशान हैं. संबलपुरी इलाके के सैकड़ों घर तेज रफ्तार गंगा नदी की धार में बह गए, इसकी सूचना पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को मिली, तो पप्पू यादव अपने लव-लश्कर के साथ और नोटों की गड्डी लेकर पहुंच गए.
दिल्ली में 13 टन से ज्यादा खाद के अवैध गोदाम का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायपुर इलाके में बने एक गोदाम से करीब 13.17 टन खाद बरामद की है. यह सारा स्टॉक बिना लाइसेंस के इकट्ठा किया गया था और अवैध तरीके से बेचा जा रहा था. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस और कृषि विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध खाद के कारोबार का बड़ा खेल उजागर हुआ है.
भारत-पाक मैच के विरोध में आज ठाकरे की शिवसेना का विरोध-प्रदर्शन
भारत-पाकिस्तान के मैच के विरोध में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने रविवार को मेरा सिंदूर, मेरा देश’ नाम से राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है.
भारत-पाक मैच पर गौतम गंभीर की सलाह
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच के बहिष्कार की मांग के बीच भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रेयान टेन डोएशे ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह का समर्थन करते हुए कहा कि यह काफी भावनात्मक मुद्दा है और टीम को बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.
पाकिस्तान हर मौके पर भारत से हार चुका है- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान हर मौके पर भारत से हार चुका है और रविवार को होने वाले मैच में भी भारतीय टीम जीत हासिल करेगी. क्रिकेट न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह लोगों को एकजुट करने और युवाओं में जोश भरने का भी माध्यम है.
खैबर पख्तूनख्वा में TTP ने ली 12 पाक सैनिकों की जान
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से कथित तौर पर जुड़े कम से कम 35 आतंकवादी मारे गए.वहीं पाक सेना के 12 जवान भी शहीद हुए हैं.