गर्मी के बाद अब बारिश का सीजन आ चुका है. कुछ दिन पहले जहां लोग गर्मी से बच रहे थे, तो वहीं अब बारिश का सामना कर रहे हैं. लोगों ने रेनकोट और छाते निकाल लिए हैं. अक्सर देखा जाता है कि बाइक चलाते वक्त अगर तेज बारिश हो गई, तो लोग गीले होने से बचने के लिए बस स्टेंड या फिर किसी पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं. लेकिन इस बार एक शख्स ने बचने के लिए गजब का जुगाड़ (Man Did Awesome Jugaad In Rain) लगाया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है और एक शख्स बाइक पर सड़क किनारे खड़ा है. बारिश से बचने के लिए उसने जेसीबी का सहारा लिया है. जेसीबी की बकिट के नीचे उसने खुद को खड़ा किया और बारिश से बचाव किया.
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब भी संभव हो दयालु रहें. यह हमेशा संभव है.'
देखें Video:
Be kind whenever possible. It is always possible.#Wednesdayvibe pic.twitter.com/8Xl3rO1jK3
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 23, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 23 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 29 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
परोपकार के लिए हैसियत नहीं नियत चाहिए।
— Power Of One POO (@powerofonepoo) June 23, 2021
It gives positive happyness in this world ????
— Harpreet Singh (@Harpree12201958) June 23, 2021
Madad kabhi soch samajh ke nahi ki jaati
— Rakesh Kumar (@RakeshK31105500) June 25, 2021
Mauke pe hi turant ki jaati hai,
Dil se salute hai bhai ko
Real humen with kind heart
— HARISH GOSWAMI (@HARISHG19665125) June 23, 2021
Some people is here for helping nature.... Tkcr
— RamaS.Mishra (@RamaShankar07) June 23, 2021
इंडियन जुगाड़
— अभिमन्यु सिंह (@wTO6yJFBlF5vWfV) June 24, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं