विज्ञापन

जेल जाने से पहले दी सजा..ठंड में हथकड़ी वाले हाथों से कैदी से चलवाई बाइक, खुद हेलमेट लगाए पीछे बैठ गया सिपाही

Mainpuri Prisoner Video: पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी के जहां पसीने छूटने लगते है. वहां एक कैदी सजा में भी फुल फर्राटे मारते नजर आ रहा है, जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

जेल जाने से पहले दी सजा..ठंड में हथकड़ी वाले हाथों से कैदी से चलवाई बाइक, खुद हेलमेट लगाए पीछे बैठ गया सिपाही
मैनपुरी में सिपाही और कैदी का अनोखा नजारा, हथकड़ी लगवाकर पुलिस ने चलवाई कैदी से बाइक

Kaidi Ke Bike Chalane Ka Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस की गिरफ्त में आए एक कैदी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी के जहां पसीने छूटने लगते है. वहां एक कैदी सजा में भी फुल फर्राटे मारते नजर आ रहा है, जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस के सिपाही ने कैदी के लिए एक खास इंतजाम किया है, जिसे देखकर लोग खूब मौज ले रहे हैं. वायरल क्लिप में एक सिपाही को ठंड से बचने के लिए हथकड़ी पहने एक कैदी से बाइक चलवाते हुए देखा गया. ये नजारा किसी राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

गजब:- खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रखा 25 पैसे का इनाम, लोग बोले- अब खुद ही सरेंडर कर देगा

हथकड़ी लगे बंदी से सिपाही ने चलवाई बाइक

वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी की मैनपुरी का बताया जा रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही को ठंड से बचने के लिए हथकड़ी पहने एक कैदी से बाइक चलवाते हुए देखा गया. सिपाही इस बात से अंजान था कि उसकी इस करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्दी का मौसम होने के कारण सिपाही ने बाइक चलाने की जिम्मेदारी कैदी को दे दी, जो हथकड़ी पहने हुए था. सिपाही बाइक के पीछे बैठा था और आराम से जैकेट पहनकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहा था. ये नजारा जिसने भी देखा, वो या तो चौंक गया या फुल मौज लेते नजर आया.

गजब:-  राजस्थान में मिली दिल्ली से चोरी हुई स्कॉर्पियो कार, चोर छोड़ गए नोट, चिट्ठी में लिखा- Sorry I Love India

यहां देखें वीडियो

गजब:- दुनिया की सबसे छोटी जेल, जहां रह सकते हैं सिर्फ़ दो कैदी

रास्ते में किसी ने बना लिया VIDEO

लोगों ने वीडियो देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं है. किसी ने इसे "पुलिस का जुगाड़ू अंदाज" कहा, तो किसी ने इसे "अनोखा भारत" का उदाहरण बताया. वहीं, कुछ लोग इसे कानून और सुरक्षा के नियमों के उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (x) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के मीम्स बना रहे हैं. कई लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, वहीं कुछ ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, "इस कैदी का तो चालान कटना चाहिए, क्योंकि ये बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा है." दूसरे ने लिखा, "उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्या दिमाग लगाया है, अब तो कैदी भाग भी नहीं पाएगा."

ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com