वीडियो दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके का है.
नई दिल्ली:
दिल्ली में चेन स्नैचिंग का एक लाइव वीडियो सामने आया है. चेन स्नैचिंग का ये वीडियो दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके का है. वीडियो 18 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 6 बजे रिंग रोड का बताया जा रहा है. जहां एक महिला बस स्टैंड पर खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी.
वीडियो में बाइक पर सवार एक शख्स दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरा महिला के पास खड़े होकर चेन छीनने का मौका तलाश रहा है. कुछ ही मिनट बाद मौका मिलते ही वो महिला की चेन छिन लेता है और बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं