Rajasthan Police Unique Move To Shame Wanted Criminal: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आपको भी 'शोले' फिल्मी का वो डायलॉग याद आ जाएगा, जिसमें गब्बर बार-बार अपने आदमियों से पूछता है कि...सरकार कितना इनाम रखी है हम पर. इस बीच इनाम की मोटी रकम सुनकर गब्बर खुशी से फूले नहीं समाता. हाल ही में एक खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा रखी गई रकम इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. इस रकम को सुनकर लोगों की हंसी छूट रही है और लोग कह रहे हैं कि, इस रकम को सुनकर अपराधी खुद ही सरेंडर कर देगा. चलिए आपको भी बताते हैं क्यों?
बदमाश का पता बताने वाले को मिलेंगे 25 पैसे (Unique Poster viral)
दरअसल, राजस्थान की भरतपुर जिले की पुलिस ने खूबीराम जाट (फरार वांछित अपराधी ) नाम के एक आरोपी को पकड़ने के लिए 25 पैसे यानी चवन्नी का इनाम घोषित किया है. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने अपराधियों के मनोबल को गिराने और जनता में उनके आतंक को समाप्त करने के लिए ये अनोखा कदम उठाया है. 2001 के बाद पैदा हुए नौजवानों को तो चवन्नी देखना भी नसीब नहीं हुआ और अब पुलिस द्वारा रखी गई ये इनाम राशि रखने के पीछे पुलिस की मंशा क्या है ये तो फिलहाल पुलिस ही जाने.
यहां देखें पोस्ट
#Bharatpur पुलिस अधीक्षक श्री @ips_mridul ने वांछित अपराधी खूबीराम जाट निवासी मई पर किया#25_पैसे_का_इनाम_घोषित#भरतपुर पुलिस थाना #लखनपुर थाना से वांछित है आरोपी खूबीराम@RajCMO @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @DIPRRajasthan @PoliceRajasthan @mathurapolice@Uppolice @agrapolice pic.twitter.com/Ghl23aRvpt
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) November 14, 2024
राजस्थान पुलिस ने क्यों रखा ऐसा इनाम (Bharatpur Police Viral X Post)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को भरतपुर पुलिस के अधिकारिक हैंडल (@BharatpurPolice) से 15 नवंबर को शेयर किया गया था. वायरल हो रहे इस पोस्ट में एक पोस्टर नजर आ रहा है, जिसमें फरार अपराधी की पूरी जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि, पोस्टर में दिख रहे अपराधी पर लखनपुर थाने में मारपीट, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कई गंभीर केस दर्ज हैं. पोस्ट में ये भी लिखा है कि, वांछित अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 31 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वायरल हो रहे इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ले खूबीराम अपने गुंडों से-कितना इनाम रखा है सरकार हम पे, मालिक 25 पैसे. दूसरे यूजर ने लिखा, इनाम नगद मिलेगा या चेक से. तीसरे यूजर ने लिखा, सर ये अपराधी अपने ऊपर चवन्नी का इनाम देख कर खुद ही सरेंडर कर लेगा. चौथे यूजर ने लिखा, चवन्नीछाप गुंडा.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं