
- नोएडा पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए
- घायल बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी रविंद्र कसाना और दिल्ली निवासी पुनीत अरोड़ा के रूप में हुई है
- पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और टूटी हुई दो सोने की चेन बरामद की
नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, टूटी हुई सोने की चेन और फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक बरामद है.
बदमाशों की हुई पहचान
मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी रविंद्र कसाना उर्फ बल्लू और दिल्ली निवासी पुनीत अरोड़ा के रूप में हुई है. डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि, 'सेक्टर 113 पुलिस थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के पास चेकिंग हो रही थी, तभी सामने से आ रहे दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को देख रोकने का प्रयास किया.'
'पुलिस टीम पर हुई फायरिंग'
डीसीपी ने आगे जानकारी दी कि, 'बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में, गोली लगने से दोनों घायल हो गए. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'दोनों शातिर किस्म के चेन स्नेचर'
डीसीपी ने बताया कि, 'पूछताछ से पता चला कि दोनों शातिर किस्म के चेन स्नेचर हैं. रविंद्र कसाना उर्फ बल्लू के खिलाफ चेन स्नेचिंग के 15 मुकदमे दर्ज हैं और पुनीत अरोड़ा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी हुई दो सोने की चेन, फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक बरामद की है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं