विज्ञापन
This Article is From May 03, 2022

इंदौर पुलिस की दरियादिली ने जीता दिल, अपनी सैलरी से डिलीवरी ब्वॉय को दिलाई बाइक

सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर पुलिस की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. दरअसल, इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से खाना डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद से अब वे चर्चा का विषय बने हुए हैं.

इंदौर पुलिस की दरियादिली ने जीता दिल, अपनी सैलरी से डिलीवरी ब्वॉय को दिलाई बाइक
साइकिल पर Zomato बॉय को पसीना बहाते देख इंदौर पुलिस का पसीजा दिल, किया ऐसा काम तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

स्वच्छता में नंबर वन मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब अपनी दरियादिली और सेवाभाव के लिए भी जाना जा रहा है. इंदौर पुलिस की दरियादिली की एक पहल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसके बारे में जानकर आप भी इन्हें सेल्यूट करें बिना रह नहीं पाएंगे. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की, जहां खाकी का एक नायाब चेहरा सामने आया है. दरअसल, इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से खाना डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद से अब वे चर्चा का विषय बने हुए हैं.

यहां देखिए तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर (Viral Photo) में दिख रहे इस शख्स का नाम जय हाल्दे बताया जा रहा है, जो जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है. दरअसल, जय रोजाना चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से लोगों तक उनका पसंदीदा खाना पहुंचाते हैं. इस दौरान विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने साइकिल से खाना डिलीवरी करते डिलीवरी बॉय जय हाल्दे को देखते थे, जिसके बाद उन्होंने जय की माली हालत जानी. जय की हालत देखकर पुलिसकर्मी काफी भावुक हो गए और उन्होंने उनकी मदद करने की ठान ली, जिसके बाद सभी ने अपने सहयोग से पैसे इकट्ठे कर डिलीवरी बॉय जय हाल्दे को एक मोटरसाइकिल गिफ्ट की. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग पुलिसवालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

'माई बिना ज़िंदगी अधूरा', मां की याद में बच्चे ने गाया भावुक कर देने वाला गाना, जिसने भी सुना छलक पड़े आंसू

वहीं, जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय जय हल्दे ने पुलिस की ओर से की गई, इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है. डिलीवरी बॉय जय के मुताबिक, पहले वे साइकिल से 8 से 10 पार्सल ही लोगों तक पहुंचा पाते थे, लेकिन अब बाइक की सहायता से वे 15 से 20 पार्सल लोगों तक पहुंचा पाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर विजय नगर थाना पुलिस के इस अनोखी पहल की बढ़चढ़ कर तारीफ हो रही है. 

अभिनेत्री करीना कपूर बांद्रा में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com