विज्ञापन

मध्यप्रदेश : किसान को पन्ना खदान में 16.10 कैरेट का हीरा मिला

बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट का हीरा भंडार होने का अनुमान है. जुलाई में एक मजदूर को इलाके की एक खदान में 19.22 कैरेट का हीरा मिला था.

मध्यप्रदेश : किसान को पन्ना खदान में 16.10 कैरेट का हीरा मिला
पन्ना:

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को एक किसान और तीन अन्य लोगों को खदान में 16.10 कैरेट का हीरा मिला .दिलीप मिस्त्री ने अपने तीन सहयोगियों के साथ खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लिया था, जिसमें वे खुदाई कर रहे थे.

दिलीप ने कहा कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में करेंगे.
पन्ना हीरा कार्यालय के एक अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि रत्न-गुणवत्ता वाले इस हीरे को अगली सरकारी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.

उन्होंने कोई आंकड़ा दिए बिना कहा कि इसकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है. बिक्री की आय सरकारी रॉयल्टी काटने के बाद मालिक या मालिकों को दी जाती है.

बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट का हीरा भंडार होने का अनुमान है. जुलाई में एक मजदूर को इलाके की एक खदान में 19.22 कैरेट का हीरा मिला था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सड़क पर दिखा चलता फिरता सैलून, बाइक पर बने इस सेटअप को देख दंग हैं लोग, बोले- ये आइडिया भारत से बाहर ना जाए बस
मध्यप्रदेश : किसान को पन्ना खदान में 16.10 कैरेट का हीरा मिला
102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर
Next Article
102 साल की उम्र में ऐसा जोश, 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर महिला ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बन गईं सबसे उम्रदराज ब्रिटिश स्काई डाइवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com