
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने टीचर को बेहद प्यारा गिफ्ट देती दिख रही है. बच्ची ने मासूमियत से भरा यह गिफ्ट जब टीचर को दिया, तो उनकी आंखों में खुशी और भावुकता साफ झलक रही थी. यह छोटा सा तोहफ़ा किसी महंगे गिफ्ट से कहीं ज्यादा खास साबित हुआ.
टीचर-स्टूडेंट बॉन्ड का अनोखा उदाहरण
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@divyadj762) नाम के पेज से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- अनमोल प्यार. वीडियो को अबतक 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची ने बड़ी सादगी और प्यार से अपनी टीचर को यह तोहफ़ा दिया. इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि यह तोहफ़ा भले ही छोटा हो लेकिन उसके पीछे जो भावनाएं हैं, वो अनमोल हैं. यह घटना टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते की गहराई और एक खूबसूरत बंधन को दर्शाती है.
देखें Video:
यूजर्स हुए भावुक
वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा – “यह तोहफ़ा हीरे जैसा कीमती है”, तो किसी ने कहा – “आज के दौर में ऐसे छोटे-छोटे पल ही इंसानियत को जिंदा रखते हैं”. कई लोग इसे “दिल को छू लेने वाला पल” बता रहे हैं. इस छोटे से वीडियो ने इंटरनेट पर लाखों दिल जीत लिए हैं. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे ही मासूम पलों से ज़िंदगी की असली खूबसूरती झलकती है.
यह भी पढ़ें: बत्तख के बच्चे को चुपके से उठाकर ले जा रही थी लड़की, देखते ही पक्षी ने जो किया, पापा की परी का हुआ बुरा हाल!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं