सोशल मीडिया (Social Media) पर दो लड़कों का गाना गाते (Kids Sings Mere Rashke Qamar Song) हुए एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. उन्होंने बादशाहो (Baadshaho) फिल्म का सबसे फेमस सॉन्ग 'मेरे रश्के कमर' (Mere Rashke Qamar) गाना गया. यह वीडियो फेसबुक (Facebook) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने गाया था. लड़कों ने भी उन्हीं के अंदाज में गाना गाया और चर्चा में आ गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के के हाथ में वाद्य यंत्र है और वो उसको बजा रहा है, वहीं दूसरा लड़का पत्थर से म्यूजिक दे रहा है. उसके बाद वो दोनों गाना शुरू करते हैं. सुनकर लोग भी देखते रह जाते हैं. उन्होंने सुरीले अंदाज में 'मेरे रश्के कमर' गाया. सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
इस वीडियो को फेसबुक पर चंदन ब्लोग्स द्वारा शेयर किया गया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह स्ट्रीट सिंगर सभी गायकों से ज्यादा बेहतर गाता है.'
देखें Video:
इस वीडियो को हारमोनियम लवर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जहां इसके अब तक 10 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोग बच्चों की खूब तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'यही भारत की खूबसूरती है. छोटी-छोटी जगहों पर टैलेंट छिपा हुआ है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुनकर ऐसा लग रहा है, जैसे सच में राहत फतेह अली की आवाज हो.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इनको बड़े रिएलिटी शो में मौका मिलना चाहिए. आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हो गया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं