
सोशल मीडिया पर हर रोज़ कोई न कोई नया ट्रेंड छाया रहता है. जैसे कि किसी गाने पर डांस का ट्रेंड. इन दिनों APT पर डांस करते हुए लोगों के डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. इसी लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल हो गया है. रोज़ और ब्रूनो मार्स के हिट ट्रैक APT पर नाचते जापानी स्टूडेंट्स का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर 71 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
जापान के शिकोकुचुओ में कावानो हाई स्कूल में शूट किए गए वीडियो में, छात्रों ने APT पर एक एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस दिया, वो भी तब जब उनकी टीचर ब्लैकबोर्ड पर लिखने में बिजी थी. इस बीच बच्चे मस्ती में डांस करते नज़र आए. उनके एक जैसे मूव्स और परफेक्शन ने दर्शकों को खुश कर दिया.
2024 में रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही Apt वायरल हो गया, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस गाने का इस्तेमाल कई तरह के वीडियो बनाने के लिए किया. इस साल की शुरुआत में, भरतनाट्यम नर्तकियों के एक समूह द्वारा Apt पर परफॉर्म करने वाले एक वीडियो ने भी दर्शकों को इंप्रेस किया था.
एप्ट - 'अपार्टमेंट' या 'अपाटेउ' (एक लोकप्रिय कोरियाई शराब पीने का खेल) का संक्षिप्त रूप - न्यूजीलैंड-दक्षिण कोरियाई गायक रोज़ और अमेरिकी गायक-गीतकार ब्रूनो मार्स के बीच एक सहयोग है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं