
किसान का दावा है कि पिछली बार उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे, जबकि खर्च हुए थे 2393 रुपए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसान राजा चौधरी के लिए आलू की खेती बेहद घाटे का सौदा साबित हुआ
आमदनी और खर्च का बिल ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेयर किया
इंदौर की चोयथराम मंडी में 20 क्विंटल आलू बेचा था
2000 किलो आलू की कीमत १ रुपया इसमें बताओ कितना रुपया किलो मिलेगा किसान को ? विद्वान गुना भाग और जोड़ कर बताये |@PMOIndia pic.twitter.com/Kb9Vyh3sH5
— Kedar Sirohi (@KedarSirohi) February 28, 2017
इस किसान का दावा है कि इस बार तो उसे एक रुपए का मुनाफा भी हुआ है, लेकिन पिछली बार उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे, जबकि खर्च हुए थे 2393 रुपए. यानी 773 रुपए का उसे नुकसान हुआ है. अपनी बात को साबित करने के लिए किसान राजा चौधरी ने खर्च और आमदनी का बिल अपने पास संभालकर रखा है.
किसान यूनियन के सदस्य केदार सिरोही ने आमदनी और खर्च का बिल ट्विटर पर शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेयर किया है. ट्वीट में लिखा है, 2000 किलो आलू की कीमत 1 रुपया इसमें बताओ कितना रुपया किलो मिलेगा किसान को ? विद्वान गुना भाग और जोड़ कर बताये.
इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ प्रधानमंत्री के अच्छे दिन के वादे से जोड़कर इस बिल पर कमेंट कर रहें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं