विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

20 क्विंटल आलू बेचकर किसान ने कमाए एक रुपए, पीएम नरेंद्र मोदी को किया Tweet

20 क्विंटल आलू बेचकर किसान ने कमाए एक रुपए, पीएम नरेंद्र मोदी को किया Tweet
किसान का दावा है कि पिछली बार उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे, जबकि खर्च हुए थे 2393 रुपए.
इंदौर: कहते हैं अनाज के बजाय सब्जी की खेती करना फायदेमंद होता है, लेकिन मध्यप्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इस बात को गलत साबित करता है. इंदौर के किसान राजा चौधरी के लिए आलू की खेती करना बेहद घाटे का सौदा साबित हुआ. राजा चौधरी ने इंदौर के चोयथराम मंडी में 20 क्विंटल आलू बेचा था, जिसके दाम मिले 1075 रुपए. वहीं किसान को आलू मंडी में पहुंचाने में खर्च हो गए 1074 रुपए. यानी किसान को महज एक रुपए का फायदा हुआ.
 
इस किसान का दावा है कि इस बार तो उसे एक रुपए का मुनाफा भी हुआ है, लेकिन पिछली बार उसने 1620 रुपए के आलू बेचे थे, जबकि खर्च हुए थे 2393 रुपए. यानी 773 रुपए का उसे नुकसान हुआ है. अपनी बात को साबित करने के लिए किसान राजा चौधरी ने खर्च और आमदनी का बिल अपने पास संभालकर रखा है.

किसान यूनियन के सदस्य केदार सिरोही ने आमदनी और खर्च का बिल ट्विटर पर शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेयर किया है.  ट्वीट में लिखा है, 2000 किलो आलू की कीमत 1 रुपया इसमें बताओ कितना रुपया किलो मिलेगा किसान को ? विद्वान गुना भाग और जोड़ कर बताये.

इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ प्रधानमंत्री के अच्छे दिन के वादे से जोड़कर इस बिल पर कमेंट कर रहें हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किसान, आलू, नरेंद्र मोदी, Farmers, Potatoes, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com