विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

Indigo ने पोहा को बताया Fresh Salad, तस्वीर देख भड़के यूज़र्स, कहा- 'ऐसा करना जुर्म है भाई'

इस ट्वीट के बाद यूज़र्स में खलबली मच गई है. ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिख रहे हैं- ये तो गलत है. इसे हर जगह पोहा कहा जाता है. आप इसे सलाद कह रहे हैं. देखिए कुछ फनी ट्वीट्स.

Indigo ने पोहा को बताया Fresh Salad, तस्वीर देख भड़के यूज़र्स, कहा- 'ऐसा करना जुर्म है भाई'

फ्लाइट कंपनी इंडिगो ने इंटरनेट पर लोगों को ट्रोल करने का मौका दे दी है. दरअसल, कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पोहा है, मगर कंपनी इसे सलाद बता रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से भड़क चुके हैं. कमेंट कर लिख रहे हैं- कुछ तो इंदौरवासियों की कद्र कर लो. वहां लोग सुबह सलाद और जलेबी खाते हैं.

देखें ट्वीट

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे पोहा को सलाद बताया जा रहा है. कंपनी अपने ट्वीट में लिखती है- सलाद को एक ही दिन में बनाया गया और परोसा गया है.

इस ट्वीट के बाद यूज़र्स में खलबली मच गई है. ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिख रहे हैं- ये तो गलत है. इसे हर जगह पोहा कहा जाता है. आप इसे सलाद कह रहे हैं. देखिए कुछ फनी ट्वीट्स.

ये पोहा है

हमलोग रोज सलाद खाते हैं, जलेबी के साथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: