
वीडियो में दिख रहा युवक पैर से 1200 LBS (544) का वजन उठाने की कोशिश करता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ज्यादा हैवी वेट उठाने की कोशिश में युवक के पैर की हड्डी टूटी
जिम में पैर से 544 किलो वजन उठाने की कोशिश करता है युवक
गुजरात के वडोदरा के एक जिम में हैवी वेट उठा रहा था युवक
बताया जा रहा है कि यह गुजरात के वडोदरा का वीडियो. इसमें दिख रहा युवक जिम में अपने पैर से 1200 LBS (544 किलो) का वजन उठाने की कोशिश करता है. इस वजन को उसका बायां पैर सह नहीं पता है और उसकी हड्डियां कई जगह से टूट जाती हैं. यह युवक पहलवानी करता है.
वीडियो को देखकर लगता है कि जब युवक जिम में पैर से इतना वजन उठा रहा था तो उसी दौरान वहां मौजूद कोई दूसरा व्यक्ति इसका से कैमरे में कैद कर रहा होता है. जैसे ही युवक के पैर की हड्डियां टूटती है वीडियो बना रहा युवक घबरा जाता है. जिम में मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़ते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो उन लोगों के लिए सबक है जो जिम में ट्रेनर के मना करने के बाद भी एक्सरसाइज करने में मनमानी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं