जाने-माने बिजनसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बड़ी है. हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लोगों को उनकी हर पोस्ट काफी पसंद आती है और लोग बढ़कर उनकी तारीफ भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक मज़ेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि शादी के बाद बेडरूम से कैसी खुशबू आती है (how bedroom smells after marriage)?
हर्ष गोयनका ने अपने पोस्ट में बताया, कि शादी के बाद कितने समय तक बेडरूम किस तरह की खुशबू देता है, इसके बारे में उन्होंने काफी डिटेल में लिखा है. उन्होंने लिखा, पहले 3 साल तक बेडरूम से परफ्यूम, फूल, चॉकलेट, फल आदि की खुशबू आती है. शादी के 5 साल बाद बेडरूम से बेबी पाउडर, जॉनसन की क्रीम, लोशन, बेबी ऑयल आदि की खुशबू आने लगती है.
उन्होंने आगे लिखा, "शादी के 30 साल बाद बेडरूम से टाइगर बाम, एक्स आयल, विक्स आदि की खुशबू आने लगती है. शादी के 50 साल बाद बेडरूम से अगरबत्ती की खुशबू आती है."
How BEDROOM smells after MARRIAGE:
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 7, 2022
First 3 years....
Perfumes, Flowers,
Chocolate,
Fruits...
After 5 years....
Baby Powder, Johnson's Cream, Lotions,
Baby Oils....
After 30 years....
Tiger balm, axe oil, Vicks
After 50 years....
Agarbatti
इस टि्वटर पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "भाई साहब, यह किस लाइन में आ गए हैं आप!" दूसरे ने लिखा, "आप और आपके फलसफे कमाल के होते हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही! मैं स्टेज टू और स्टेज 3 के बीच में हूं जबकि मेरे पेरेंट्स स्टेज 3 और स्टेज 4 के बीच में हैं. आपने बिल्कुल सही बात लिख दी है."
ये भी पढ़ें-
शादी वाला नागिन डांस नहीं, बल्कि असली किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, Video देख आप भी कहेंगे- ‘गजब'
दोस्त की मोटरसाइकिल पर जैसे ही पीछे बैठा शख्स, बाइक के हो गए दो टुकड़े, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
शौक, पसंदीदा फिल्म और बहुत कुछ : अरविंद केजरीवाल के साथ रैपिड फायर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं