इंटरनेट ऐसे वीडियो का खजाना है जिसमें प्यारे जानवरों को दिखाया जाता है. और ये वीडियो कई बार हमें दिखाते हैं कि लोग अपनी गलतियों से कैसे सीख सकते हैं. उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो बिल्लियां दिखाई दे रही हैं.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो बिल्लियों को एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है. और एक सेकंड के लिए आपको ऐसा लगेगा कि जैसे दो बच्चे आपस में बात कर रहे हैं, अगर आप क्लिप सिर्फ सुनें तो, देखें नहीं.
देखें Video:
Yesterday evening, just outside my home I thought I heard some young kids blabbering until I saw these two cats talking to each other. Amazing! pic.twitter.com/skhsLJ5Ot0
— Harsh Goenka (@hvgoenka) July 6, 2023
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “कल शाम को, मेरे घर के ठीक बाहर, मुझे लगा कि मैंने कुछ छोटे बच्चों को लड़ते हुए सुना है, जब तक मैंने इन दोनों बिल्लियों को एक-दूसरे से बात करते हुए नहीं देखा. अद्भुत!"
पोस्ट को पहले ही 47 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. गोयनका द्वारा रिकॉर्ड किए गए किटी झगड़े से लोग खुश हुए. कई लोगों ने कमेंट किया, कि दो टॉम बिल्लियों को एक-दूसरे से टकराते हुए देखना वास्तव में बहुत मजेदार है.
टमाटर की हुई चोरी, थाने में महिला किसान ने दर्ज कराया मुकदमा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं