ज्यादा लालच का फल बुरा ही होता है और लालच नहीं करनी चाहिए, ये बातें हम सभी बचपन से सुनते हैं और हमारे पैरेंट्स और टीचर हमें लालच न करने की हमेशा शिक्षा भी देते हैं. लेकिन, फिर भी इंसान हो या जानवर वो अपनी लालची प्रवृति को छोड़ ही नहीं पाता. फिर चाहे उसे ज्यादा खाना मिल जाए, ज्यादा पैसे मिल जाएं उसकी लालच कभी खत्म नहीं होती. बचपन में आपने लालची बंदर की कहानी कभी न कभी जरूर सुनी होगी. तो आज आपको हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो भी एक लालची बंदर का वीडियो है, जो इतना लालची है कि ज्यादा खाने के चक्कर में वो जो हरकत करने लगता है, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, और और पाने के लालच में, जो उसके पास है उस आनंद से भी जाता है.
देखें Video:
Good morning ! Aaj ka Gyan..☺️
— Rupin Sharma (@rupin1992) February 4, 2022
Greed - लालच😊☺️😢😢😢
और और पाने के लालच में,
जो उसके पास है उस आनंद से भी जाता है@hvgoenka @ipsvijrk pic.twitter.com/Kcq8oKI7Hc
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर हाथ में ब्रेड यानि पाव लेकर खा रहा है. वहीं पास खड़ा एक शख्स एक के बाद एक पाव उसे देता जा रहा है. बंदर खाते-खाते पाव भी ले रहा है. आप देख सकते हैं कि बंदर के हाथ पूरी तरह से भरे हुए हैं, यहां तक कि उसने अपने पैरों में भी कई पाव को फंसा रखा है, लेकिन उसका लालच खत्म ही नहीं हो रहा है, उसे लग रहा है कि वो सारे पाव एकसाथ ले ले ताकि कोई दूसरा न ले पाए. इतना ही नहीं, शख्स उसे केले भी देता है और वे सारे केले भी ले लेता है, इस चक्कर में बंदर के हाथ से पाव और केले नीचे भी गिर जाते हैं. लेकिन बंदर की लालच खत्म नहीं होती.
तो देखा आपने लालची बंदर की ऐसी हरकत की वजह से वो ठीक से खा भी नहीं पा रहा है और उसके पास जो पहले पाव हैं वो भी उसके हाथ से छूटकर गिर जा रहे हैं. इसी वजह से ये कहा जाता है कि ज्यादा लालच बुरी बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं