विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

अचानक हरियाणवी बोलने लगा ये फिरंगी, जिसने भी सुना खड़े हो गए उसके कान

न्यूजीलैंड का रहने वाले कार्ल रॉक आज कल दिल्ली में रह रहे हैं. वो इंडिया सरवाइवर गाइड के फाउंडर हैं. ये ब्लॉग भारत में ट्रेवल करने का तरीका बताता है. वो यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट करते हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

अचानक हरियाणवी बोलने लगा ये फिरंगी, जिसने भी सुना खड़े हो गए उसके कान
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड का रहने वाले कार्ल रॉक आज कल दिल्ली में रह रहे हैं. वो इंडिया सरवाइवर गाइड के फाउंडर हैं. ये ब्लॉग भारत में ट्रेवल करने का तरीका बताता है. वो यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट करते हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कार्ल हिंदी और हरियाणवी बोलते नजर आ रहे हैं. जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. वीडियो के शुरुआत में वो बोलते नजर आ रहे हैं- 'मुझे रिएक्शन काफी पसंद आया जो मुझे भारतीयों से दिखा. मैंने उनके सामने थोड़ी बहुत हिंदी बोली जो वो एक विदेशी से चाहते थे.' 

VIDEO: बाहर लोग कर रहे थे पति की पिटाई, पत्नी अंदर से ले आई गन और...

उन्होंने NDTV को बताया- मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे हिंदी और हरियाणवी सिखाई है. बाकी मैंने कुछ दोस्तों से और यूट्यूब से सीखी. लेकिन मैं खुद से सीखने की कोशिश करता हूं. क्योंकि लोकल भाषा बोलने के लिए लोगों से जुड़ना पड़ता है. मुझे फलवाले, दूधवाले और सभी लोगों से बात करनी होती है. 

आर्मी ऑफिसर का वीडियो हुआ वायरल, बोले- जाति बताने पर गंदे पानी में लगानी पड़ती थी डुबकी

वीडियो को ज्यादातर हिस्सा हरियाणा में शूट किया गया है. जहां वो लोकल लोगों से हिंदी और हरियाणवी में बात करते नजर आ रहे हैं. रिक्शा ड्राइवर से लेकर गली के बच्चों तक. वो उनसे फ्लुएंट हिंदी बोलते नजर आ रहे हैं. वो आश्चर्य भरी मुस्कान देने लगे. 

Happy Propose Day 2018: लड़के ने सरेआम किया लड़की को प्रपोज देखें फिर क्या हुआ

देखें वीडियो- 



एक फरवरी को ये वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने एनडीटीवी को बताया- ''मैं 2013 से भारत आ रहा हूं. पिछले साल मैंने फैसला लिया था कि मैं सारे 36 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और पार्टीशन से पहले की भारत की जगह घूमुंगा. मैं बांग्लादेश भी जा चुका हूं. मेरा यूट्यूब चैनल विदेशियों की मदद करता है और ठगी से बचाने की कोशिश करता हूं.''

मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज खाने से झड़ना बंद हो जाएंगे बाल, साइंटिस्ट ने किया दावा

जब उनसे पूछा गया कि उनके भारत से सबसे पहले प्यार कब हुआ तो उन्होंने बोला- ''जब मैं 18 साल का था तो मुझे भारतीय खाना बहुत अच्छा लगा. 2013 में जब मैं पहली बार भारत आया तो मेरा भारतीय दोस्त मुझे एयरपोर्ट लेने आया और मुझे सिखाया कि भारत में विदेशी कैसे सरवाइव कर सकते हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com