
Man secretly records son singing Do Gallan: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को चोरी-छिपे गाते हुए रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो न सिर्फ बच्चे की मासूमियत और टैलेंट को दिखा रहा है, बल्कि एक पिता के गर्व और प्यार को भी खूबसूरती से बयां कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा स्कूल बैग पैक करते वक्त पूरी तन्मयता और जोश के साथ पॉपुलर पंजाबी गाना 'दो गल्लां' (Do Gallan) गा रहा है. उसकी आवाज़ में जो आत्मीयता और भावनाएं हैं, वो किसी भी दर्शक का दिल जीत लेंगी, पर जैसे ही बच्चे को एहसास होता है कि उसके पापा उसे रिकॉर्ड कर रहे हैं, वो शर्म से चुप हो जाता है और उसकी बॉडी लैंग्वेज तुरंत बदल जाती है.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
पिता ने बनाया बेटे का वीडियो (boy singing do gallan)
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पिता ने बेटे का 'दो गल्लां' (father record son singing) गाना गाते हुए चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.' अक्सर कैप्शन खुद ही इस खूबसूरत पल की मासूमियत को बयां कर देता है. वीडियो को इंटरनेट पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने बच्चे की गायकी की सराहना करते हुए दिल से कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, यह बच्चा सच में टैलेंट से भरा हुआ है. वहीं दूसरे ने कहा, क्या गजब की आवाज़ है. छोटे पाजी, यूहीं आगे बढ़ते रहो.
वीडियो देख दिल हार बैठे यूजर्स (school kid singing)
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देख चुके तीसरे यूजर ने पिता (father son emotional moment) की सराहना करते हुए लिखा, ऐसे पेरेंट्स जो बच्चों (viral child singing clip) को सपोर्ट करते हैं, वही असली हीरो होते हैं. ये कमेंट्स यह दिखाते हैं कि कैसे सकारात्मक समर्थन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं