विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2022

Video:गाय को अपना शिकार बनाने की फिराक में था मगरमच्छ, अगले ही पल पलट गई बाजी

Crocodile Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ गाय को अपना निवाला बनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो में आप भी हिम्मत से जीती इस जिंदगी की जंग को देख सकते हैं.

Video:गाय को अपना शिकार बनाने की फिराक में था मगरमच्छ, अगले ही पल पलट गई बाजी

Crocodile Attack Video Goes Viral: जंगल में अक्सर ताकतवर जानवर अपने से कमजोर जीव पर हमला कर उनको अपना निवाला बना लेते हैं, लेकिन कई बार बाजी उल्टी भी पड़ जाती है. हाल ही में वायरल इस चौंका देने वाले वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, जिसमें भूख से तिलमिलाता एक मगरमच्छ गाय को अपना शिकार बनाते हुए उसे अपना निवाला बनाने की तैयारी में है, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. वीडियो में आप भी हिम्मत से जीती इस जिंदगी की जंग को देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ रोंगटे खड़े कर देते हैं, तो कुछ दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही सांसें अटका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक खूंखार मगरमच्छ को तालाब के पास से गुजर रही गाय को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस दौरान गाय बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारती है और मगरमच्छ के खिलाफ पूरी ताकत से जोर लगाते हुए तालाब से बाहर की ओर जाने के लिए कोशिश करती नजर आ रही है. वहीं मगरमच्छ भी गाय के पिछले हिस्से को मुंह से पकड़कर, उसे पानी में डुबाने की कोशिश में जुटा रहता है. वीडियो के आखिर में मगरमच्छ थकते हुए दिखाई पड़ता है, इस दौरान जैसे ही गाय की पूंछ मगरमच्छ के जबड़ों से छूटती है, वह तुरंत मौका पाकर वहां से निकलकर अपनी जान बचा लेती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की डर के मारे हवा टाइट हो रही है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं वीडियो पर लाइक का सिलसिला जारी है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

* ""''ढूंढो तो जाने' आमों के बीच छिपा है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल!
* ''Video: पंडित जी ने मंडप में कह दी ऐसी बात, सुनकर दूल्हा दुल्हन समेत घाराती बाराती भी हो गए हंस हंस कर लोटपोट
* "ESA ने जारी किया पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से आ रही डरावनी आवाजों का Audio, कमजोर दिल वाले ना सुनें!

देखें वीडियो- Bollywood Gold: जब चारों दिशाओं में गूंजा Pankaj Udhas का ये गाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crocodile, Crocodile Attack Cow, Cow, Magarmach Ka Video, मगरमच्छ, मगरमच्छ का हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com