
मागो डेनिस और इलारिया की जोड़ी एक-दूसरे का खून पीते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इटली का एक जोड़ा एक-दूसरे का पीते हैं खून
सिरिंज और सूई की मदद से एक दूसरे के शरी से निकालते हैं खून
खून पीकर एक दूसरे के प्रति दर्शाते हैं कमिटमेंट
मिरर की खबर के मुताबिक तीन साल पहले एक सर्कस का विज्ञापन करने के दौरान 30 वर्षीय मागो डेनिस (Mago Denis) की मुलाकात 20 साल की इलारिया (Ilaria) से हुई थी. तब से ये दोनों साथ ही रह रहे हैं. दोनों ने एक बार जर्मनी में एक पिशाच आधारित शो में एक दूसरे का खून पिया था, तब से वे अपनी जिंदगी में लगातार ऐसा करने लगे. दोनों का मानना है खून पीना एक-दूसरे के प्रति सर्मपण को दर्शाता है.
डेनिस ने कहा खून पौराणिक जूस है, यह जिंदगी से जुड़ा होता है. दोनों का मानना है कि एक दूसरे के शरीर में खून जाने से वे प्रेम बढ़ेगा. दोनों के स्वभाव में समानता आएगी. गर्मी के दिनों में खून जल्दी थक्का हो जाता है, इसलिए ये दोनों इस बात का ख्याल रखते हैं सिरिंज और सूई की मदद से खून निकालने के तुरंत बाद उसे पी जाते हैं.
डेनिस और इलारिया की जोड़ी भले ही एक-दूसरे का खून पीने का जायज बता रहे हैं, लेकिन इनके फेसबुक पेज पर लोगों के आर रहे कमेंट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं. हालांकि कुछ कपल ने उनके इस डेयरिंग फैसले को सही भी ठहराया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं