चीन (China) हमेशा से ही नई-नई और अनोखी चीजों से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा है. वहीं, अब एक बार फिर से चीन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, लेकिन इस बार किसी नई चीज की वजह से नहीं बल्कि अपने एक नुकसान की वजह से. खबरों के मुताबिक, लोंगजिंग शहर (Longjing City) के कांच के फर्श वाले पुल (Glass Bridge) को तेज आंधी आने से काफी नुकसान पहुंचा और वह टूट भी गया. जिसकी वजह से एक पर्यटक पुल पर बीच हवा में ही लटका रह गया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये खबर लोगों को बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और शख्स के 330 फीट ऊंचे इस ब्रिज पर लटकने की कई तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
चीन के लोंगजिंग शहर के पियान पर्वतों पर स्थित ये पुल (glass-bottomed bridge) एक रिजॉर्ट में मौजूद है. वायरल हो रही फोटो में पुल की रेलिंग पर एक शख्स लटका हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, यहां शुक्रवार को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जिसके बाद ये पुल कई जगह से टूट गया. उसी दौरान पर्यटन के लिए आया एक शख्स उस पर लटका रह गया. उसकी तस्वीर चीन के सोशल मीडिया ऐप वीबो (Weibo) पर काफी वायरल हो रही है.
Tourist left dangling 330ft in the air after glass-bottomed bridge shatters in 90mph gale-force winds in China.
— Hoodlum 🇺🇸 (@NotHoodlum) May 10, 2021
He crawled to safety, guided by firefighters and police. pic.twitter.com/Pk2vA7iUY2
中国で高さ100メートルのガラスの橋が強風で壊れたそうです。
— 三千院心 (@cN5kGt8HWoZsl4r) May 10, 2021
地獄ですね💦 pic.twitter.com/OghIwQx5XD
बीबीसी के अनुसार, बचाव दल और दमकलकर्मियों को उस व्यक्ति की मदद के लिए बुलाया गया और शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, फंसे हुए पर्यटक ऑन-साइट कर्मचारियों की मदद से सुरक्षा में वापस आने में कामयाब रहे. उसे एक अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई.
लोंगजिंग सिटी के वीबो पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया, "दर्शनीय क्षेत्र का स्टाफ जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचा, आपातकालीन उपकरण लाया और फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया." इसमें कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ.
क्षेत्र अब बंद कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं