छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज विधानसभा में राज्य का बजट (Budget) पेश किया. सीएम बघेल के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. बजट पेश करने के लिए जाते समय बघेल एक 'खास ब्रीफकेस' को लेकर पहुंचे. दरअसल, वे जिस ब्रीफकेस को लेकर पहुंचे, वह गोबर से बना (briefcase made of cow dung) था. मुख्यमंत्री की ओर से बजट के लिए इस्तेमाल किए गए ब्रीफकेस को गोबर के पाउडर से तैयार किया गया है, जिसे महिला स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किया गया है.
इस बैग में 'गोमय बसते लक्ष्मी'लिखा हुआ है. बता दें कि इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने मां लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में गो-धन से निर्मित ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में गोबर से बीते एक साल में कई तरह के प्रोडक्ट बनाए गए है. इससे राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है. अब भारत सरकार भी इस योजना पर काम कर रही है.
Raipur | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel carries a briefcase made of cow dung to present the State budget at the Legislative Assembly pic.twitter.com/DUyftnjkRE
— ANI (@ANI) March 9, 2022
बजट पेश करते हुए सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली का प्रस्ताव किया. इसके साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों के समन्वय से रोजगार सृजन की संभावनाओं पर काम करने के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन में दो करोड़ रुपये प्रस्तावित किए.
ये भी पढ़ें-
गुब्बारे बेचने वाली ये लड़की कैसे रातोंरात बन गई इंटरनेट सेंसेशन ? जानें पूरी कहानी
ड्राइवर की जान बचाने के लिए महिला ने पहली बार चलाई थी बस, अब ऐसे दिया गया खास Tribute
एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी, पंजाब में 'आप' की जीत की भविष्यवाणी से खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं