नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने अभी हाल ही में अपने प्रशंसको को ट्वीट के ज़रिए एक जानकारी दी है. जानकारी में उन्होंने बताया कि वो WhatsApp का प्रयोग नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर ये ख़बर सबको चौंका रही है. लोगों को लग रहा है कि क्या ऐसा वाकई में हो सकता है. क्या नंदन नीलेकणि बिना व्हाट्सएप के रहते हैं. आईटी कंपनी के सह संस्थापक ने अभी हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. उसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वो व्हाट्सएप नहीं चलाते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि नंदन कौन-कौन सी ऐप्लिकेशन का प्रयोग करते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो आप ये मैसेज ज़रूर पढ़ें.
देखें वायरल तस्वीर
No WhatsApp. No notification badges. Only essential apps.
— Nandan Nilekani (@NandanNilekani) February 15, 2022
As mentioned in #TheArtOfBitfulness (@bitfulness), while my co-author @tanujb chooses to control his digital life using software, I prefer to do it through multiple devices.
📱Here's my home screen, share yours too? pic.twitter.com/yqVKsSuVN5
नंदन नीलेकणि ने जो तस्वीर शेयर की है, वो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उन्होंने अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन शेयर की है, जिसमें कई ज़रूरी एप्लिकेशन दिख रही है, मगर व्हाट्एप नहीं है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है- न कोई वॉट्सऐप, न नोटिफिकेशन की कोई सूचना, केवल जरूरी ऐप्स. नंदन नीलेकणि की होम स्क्रीन के मुताबिक, इसमें एप्पल टीवी और इंफोसिस लेक्स जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. नंदन के फोन में भीम ऐप भी है, मगर व्हाट्सएप नहीं है.
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो नंदन की तरह होम स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
वीडियो देखें- पुलिस की परीक्षा लेने के लिए शराबी ने डायल किया 112
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं