
Hidden Cat Optical Illusion: इंटरनेट पर एक नई ऑप्टिकल इल्यूज़न पहेली ने यूज़र्स को सोच में डाल दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर Dreame नाम के एक पेज द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में लोगों से पूछा गया है, Can you find the cat? यानी क्या आप बिल्ली को ढूंढ सकते हैं? तस्वीर में पहली नजर में बस पॉपकॉर्न का ढेर दिखाई देता है, लेकिन अगर आप गौर से देखें, तो कहीं न कहीं उसी में छिपी है एक सफेद बिल्ली का चेहरा, जो इतने शानदार तरीके से पॉपकॉर्न में घुल-मिल गया है कि ढूंढ पाना आसान नहीं है.
पॉपकॉर्न के ढेर में छिपी है एक सफेद बिल्ली (spot the cat challenge)
इस पहेली की खास बात यही है कि यह आपकी नज़र की तीक्ष्णता और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता की परीक्षा लेती है. सफेद बिल्ली का चेहरा इतना चालाकी से पॉपकॉर्न के बीच छिपा है कि पहली नजर में किसी का भी धोखा खा जाना लाज़मी है. कई यूज़र्स ने दावा किया कि उन्होंने कुछ ही सेकंड में बिल्ली को देख लिया, जबकि कुछ लोगों ने हार मान ली. यही मिश्रित प्रतिक्रिया इसे वायरल बना रही है. कुछ लोगों ने कमेंट किया, तीन बार ज़ूम करके देखा, फिर भी नहीं मिली. वहीं एक यूज़र ने लिखा, अब जब देख ली है, तो सोच रहा हूं इतनी देर कैसे नहीं दिखी.
यहां देखें पोस्ट
क्या आपको बिल्ली दिखी (popcorn puzzle viral)
ऑप्टिकल इल्यूज़न का क्रेज इंटरनेट पर हमेशा से रहा है. चाहे वो घूमते हुए घेरे हों या छिपी हुई आकृतियां. ये विजुअल पहेलियां लोगों के सोचने के तरीके को चुनौती देती हैं और अक्सर मज़ेदार बहसों और Aha! मोमेंट्स को जन्म देती हैं. यह पॉपकॉर्न पहेली भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसने हजारों यूज़र्स को आकर्षित किया है. अगर आपने अब तक ट्राय नहीं किया है, तो अपनी नजरों को आज़माएं. शायद आप उन चंद लोगों में हों जो तुरंत ढूंढ निकालें.
ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं