साउथ अफ्रीका के क्रूजर नेशनल पार्क में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. क्रूजर ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया है. जिसको 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. नेशनल पार्क में भैंसा, शेर और मगरमच्छ के बीच जंग हुई. भैंसे को शेर और मगरमच्छ ने घेर लिया था. लेकिन अंत अच्छा रहा. आखिर में बेसहारा भेंसा जान बचाने में कामयाब रहा.
इस खतरनाक पक्षी ने किया आदमी का शिकार, खेत में पहुंचकर ऐसे ली मालिक की जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का झुंड इम्पाला का शिकार करने आया था. लेकिन उनको नदी के पास ही भेंसा नजर आ गई. सबसे पहले तो भैंस ने उनको दूर भगाने की कोशिश की. लेकिन शेरों के झुंड ने उसे घेर लिया था. जिसके बाद भैंसा नदी में उतर गया. उसको नहीं पता था कि मगरमच्छ भी उसके शिकार में नजर गढ़ाए बैठा है. जैसे ही भैंसा थोड़ी दूर निकला तो मगरमच्छ ने उस पर अटैक कर दिया.
उत्तर प्रदेश: बाइक में लगी थी आग और 4 किलोमीटर तक पति-पत्नी थे बेखबर, Video में देखें फिर क्या हुआ
भैंसा समझ चुका था कि नदी में रहना मुश्किल होगा. जिसके बाद वो नदी के बाहर आया और काफी देर तक खड़ा रहा. जिसके बाद उसने शेरों से सामना किया और उनके पीछे भागता रहा. कुछ देर बाद ही भैंसों का झुंड आ गया और शेर डरकर भाग निकले. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.
विदेश में पढ़ने वालों छात्रों को भारतीय दूतावास का मैसेज, एडमिशन से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं