विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

दुल्हन के भाई-भाभी ने सेनोरिटा गाने पर किया धुआंधार डांस, पावरफुल केमेस्ट्री देख हैरान हुए लोग, बोले- स्टेज पर लगा दी आग

क्लिप में एक पुरुष और एक महिला को बहन की शादी के समारोह में सेनोरिटा गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है.

दुल्हन के भाई-भाभी ने सेनोरिटा गाने पर किया धुआंधार डांस, पावरफुल केमेस्ट्री देख हैरान हुए लोग, बोले- स्टेज पर लगा दी आग
दुल्हन के भाई-भाभी ने सेनोरिटा गाने पर किया धुआंधार डांस

आप जानते ही हैं कि जब किसी बिग फैट इंडियन वेडिंग का न्यौता आता है तो उसे मिस नहीं किया जा सकता. आजकल, सोशल मीडिया के कारण, शादियों में डांस नंबर भी खास हो गए और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें दूल्हा और दुल्हन या उनके परिवार के सदस्य अपने डांस से स्टेज पर आग लगा देते हैं. और अब, हमारे पास एक और ऐसा वीडियो है जिसे आप निश्चित रूप से बार-बार देखेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को मूल रूप से हैप्पी फीट फॉर यू नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसे इंडियन डांस फेडरेशन ने भी रीपोस्ट किया था. क्लिप में एक पुरुष और एक महिला को बहन की शादी के समारोह में सेनोरिटा गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है.

वीडियो की शुरुआत महिला स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है. जो असली स्पेनिश अंदाज में फैन लेकर डांस कर रही थी. कुछ देर में उसके साथ उसके पति यानि दुल्हन के भाई ने भी डांस करना शुरु कर दिया. इसके बाद कपल ने ट्रैक की आकर्षक बीट्स पर जमकर डांस किया. उनके किलर स्टेप्स बिल्कुल ऑन-पॉइंट थे और उनकी केमिस्ट्री बिजली जैसी कड़क थी.

देखें Video:

वीडियो लाखों व्यूज के साथ वायरल हो गया है. कपल के आग लगा देने वाली परफॉर्मेंस से लोग उनके फैन हो गए और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "शानदार." दूसरे ने लिखा- स्टेज पर आग लगा दी.

बता दें कि सेनोरिटा 2011 की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का एक गाना है और इसे ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया है.

देशभर में जन्माष्टमी को लेकर सजे श्रीकृष्ण मंदिर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com