विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

दो बच्चों के पिता हैं...दोबारा शुरु की पढ़ाई, उच्च शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे इस ऑटो ड्राइवर की कहानी हुई वायरल

निधि ने बताया कि श्री भास्कर 1985 में स्कूल छोड़ने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.

दो बच्चों के पिता हैं...दोबारा शुरु की पढ़ाई, उच्च शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे इस ऑटो ड्राइवर की कहानी हुई वायरल
उच्च शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे इस ऑटो ड्राइवर की कहानी हुई वायरल

बेंगलुरु की एक प्रोफेशनल निधि अग्रवाल ने हाल ही में एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में एक ऑटो-रिक्शा चालक (Auto-rickshaw driver) के साथ अपनी असाधारण मुलाकात को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. निधि ने भास्कर को दुनिया के सामने पेश किया और कहा कि उन्होंने हाल ही में अपने प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) परीक्षा के हिस्से के रूप में अपना अंग्रेजी पेपर दिया. निधि ने बताया कि श्री भास्कर 1985 में स्कूल छोड़ने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.

ऑटो चालक की एक तस्वीर के साथ, निधि अग्रवाल ने लिखा, "आज मेरे @ओलाकैब्स ऑटो साथी, भास्कर जी का परिचय. उन्होंने आज अपना अंग्रेजी का पेपर दिया, वह 1985 में 10वीं पास करने के बाद इस साल पीयूसी परीक्षा दे रहे हैं. दो बच्चों के पिता, जो तीसरी और छठी कक्षा के बच्चे हैं. उनकी स्थायी मुस्कान वास्तव में प्रेरक थी!"

निधि अग्रवाल की प्रेरणादायक पोस्ट इंटरनेट पर दिल जीत रही है. पोस्ट किए जाने के बाद से ट्वीट को 1,500 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इससे पहले बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर का कम वेतन के कारण हालत बिगड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में दावा किया गया है कि ऑटोरिक्शा चालक कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई मुफ्त बस यात्रा से प्रभावित हुआ है.

भारत के आईटी शहर बेंगलुरु से दिलचस्प कहानियां सामने आती रहती हैं. मार्च में, एक ट्विटर यूजर ने एक उबर ऑटोरिक्शा चालक पर एक पोस्ट शेयर किया, जो यूट्यूब इंफ्लुएंसर बनना चाहता था और पर्सनल फाइनेंस पर वीडियो बनाना चाहता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com