विज्ञापन

चेहरे पर इतने टांके कि रूह कांप रही... मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को पालतू कुत्ते ने बुरी तरह नोंच डाला Video

पालतू कुत्ते ने महिला की गर्दन पर काट लिया और अचानक बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया. जब एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़ा, तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया.

चेहरे पर इतने टांके कि रूह कांप रही... मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को पालतू कुत्ते ने बुरी तरह नोंच डाला Video
महिला पर कुत्ते का जानलेवा हमला.
  • बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में एक पालतू कुत्ते ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर अचानक हमला किया.
  • महिला के चेहरे, गले और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
  • हमले का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें कुत्ता महिला पर बिना किसी उकसावे के अचानक झपट्टा मारता दिख रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

Dog Attack Video: कुत्ते पालने का शौक इन दिनों बहुत लोगों का शगल बन चुका है. लेकिन यह शौक कितना खतरनाक है, इसकी उम्मीद शायद हर किसी को नहीं होती.  बेंगलुरु से एक पालतू कुत्ते के खतरनाक हमले का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सिहर जाएंगे. यहां मॉर्निंग वॉक पर जा रही एक महिला पर पालतू कुत्ते ने ऐसा हमला किया कि महिला का पूरा चेहरा बिगाड़ गया. महिला के चेहरे, गले और सिर पर इतने जख्म आए कि उसकी हालत खराब हो गई. कुत्ते के हमले का वीडियो दिल दहला देने वाला है. 

पालतू कुत्ते के इस हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें महिला सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही महिला पर पालतू कुत्ता हमला कर देता है. कुत्ते का यह हमला इतना खतरनाक था कि महिला सिर के बल सीधे दरवाजे पर गिरी. जिसके बाद महिला की चीख सुनकर सामने वाले मकान से लोग उसे बचाने के लिए आए, उसने कुत्ते को काबू में करने की कोशिश की. लेकिन तब कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

बेंगलुरु के एसएसआर लेआउट की घटना

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बेंगलुरु के HSR लेआउट की है. बताया गया कि 26 जनवरी को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट के टीचर्स कॉलोनी में पालतू कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब महिला सुबह की सैर के लिए निकली थी. हमला सुबह करीब 6:54 बजे उसके घर के ठीक सामने हुआ.

बचाने आए युवक पर ही कुत्ते ने किया हमला

पालतू कुत्ते ने महिला की गर्दन पर काट लिया और अचानक बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया. जब एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़ा, तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया.

देखें कुत्ते के जानलेवा हमले का वीडियो

महिला के पति ने कुत्ता मालिक पर दर्ज कराया केस 

महिला के चेहरे, हाथों और पैरों में चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुत्ता महिला के घर से सामने रह रहे अमरेश रेड्डी का है. पीड़िता के पति ने एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कुत्ते के मालिक की लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिसके कारण यह हमला हुआ.

महिला के चेहरे पर आए 100 के करीब टांके

कुत्ते के हमले का यह वीडियो और घायल महिला के चेहरे पर आई स्टीच की तस्वीरें देखकर कोई भी सिहर जाएगा. महिला के चेहरे पर आई चोट इतनी वीभत्स है कि उसे हम यहां नहीं दिखा सकते. लेकिन तस्वीर देखकर यह साफ लगता है कि कुत्ते के हमले से महिला के शरीर पर करीब 50 से अधिक टांके आए होंगे. 

यह भी पढ़ें - कुत्ते भौंके तो गेट बंद करने आया चौकीदार, अचानक आ गया शेर, देखें- सांसें अटकाने वाला VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com