विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

आनंद महिंद्रा ने कहा, कुछ दिन ब्रिटेन का पीएम कार्यालय ऐसा होगा? यूज़र ने कहा- नींबू तो छूट गया सर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन का ऐतिहासिक 10 Downing Street बिल्डिंग के गेट पर स्वागतम् और शुभ-लाभ के बैनर लगे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ आनंद महिंद्रा ने एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 10 Downing Street का यही भविष्य है? अब यहां देसी तड़का लगेगा.

आनंद महिंद्रा ने कहा, कुछ दिन ब्रिटेन का पीएम कार्यालय ऐसा होगा? यूज़र ने कहा- नींबू तो छूट गया सर

भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो रोज़ अपने फैंस के लिए ट्विटर पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इन पोस्ट के जरिए फैंस को काफी जानकारियां मिलती हैं. आनंद महिंद्रा के कई पोस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हंसी आती है. कई बार ऐसा आता होता है कि आनंद महिंद्रा कुछ सीरियस पोस्ट भी करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद हंसी आ रही है. इस पोस्ट में उन्होंने ब्रिटेन के पीएम कार्यालय की फोटो शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि भारतीय परंपरा के अनुसार, उसमें शुभ-लाभ की पोस्टर्स लगे हुई है. साथ ही साथ स्वागतम् का एक बैनर भी है. इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूज़र ने नींबू-मिर्च की तस्वीर भी शेयर की जिसे आनंद महिंद्रा ने शेयर की है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन का ऐतिहासिक 10 Downing Street बिल्डिंग के गेट पर स्वागतम् और शुभ-लाभ के बैनर लगे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ आनंद महिंद्रा ने एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 10 Downing Street का यही भविष्य है? अब यहां देसी तड़का लगेगा.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को ब्रिटेन के होने वाले नए पीएम के लिए शेयर की है. बोरिस जॉनसन के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम बन सकते हैं. चूंकि ऋषि भारत के हैं तो हो सकता है कि वो भारतीय संस्कृति के अनुसार, ऐसा करें. हालांकि, ये तस्वीर बस फन के लिए शेयर किया गया है. इस तस्वीर पर एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा को नींबू-मिर्ची की तस्वीर शेयर की है, जिसे आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट किया है.

तस्वीर देखें

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई हिट्स मिले हैं. 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस तस्वीर को पसंद किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- अगर ऋषि चुनाव जीतते हैं तो ऐसा पहली बार होगा, जब क्वीन अपने देश को भारतीय द्वारा शासन करते हुए देख पाएंगी.

एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यदि ऋषि सुनक पीएम बनते हैं तो यूके भारत का एक अंग बन सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
10 Downing Street, Anand Mahindra, Rishi Sunak, Anand Mahindra On UK, Ajab Gajab Viral Story, ऋषि सुनक, आनंद महिंद्रा की स्टोरी, वायरल स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com