
मॉस्को में सोमवार को आया था तेज तूफान
नई दिल्ली:
अगर आप किसी गली या सड़क से गुजर रहे हों और अचानक से एक डस्टबिन आपके ऊपर ऐसे गिरे कि उसमें पूरी तरह से ढक जाएं. तब आप क्या करेंगे. ऐसा ही एक नजारा मॉस्को में देखने को मिला. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल हुआ यह कि एक शख्स सड़क के पास गुजर रहा था तभी हवा एक तेज झोंका आता है और पास ही में लगा एक डस्टबिन उड़कर उसके ऊपर गिर जाता है. वह डस्टबिन इतना बड़ा था कि वह शख्स पूरी तरह से उसी में समा गया.
इस घटना के बाद आसपास के घरों और इमारतों से लोग बाहर आ गए कि कहीं बड़ी दुर्घटना तो नहीं हो गई है लेकिन गनीमत रही कि उस शख्स को चोट नहीं आई है. आपको बता दें कि मॉस्को में सोमवार को तेज तूफान आया था जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय खबरों के मुताबिक पिछले 100 सालों में इतना भयंकर तूफान आया था.
इस घटना के बाद आसपास के घरों और इमारतों से लोग बाहर आ गए कि कहीं बड़ी दुर्घटना तो नहीं हो गई है लेकिन गनीमत रही कि उस शख्स को चोट नहीं आई है. आपको बता दें कि मॉस्को में सोमवार को तेज तूफान आया था जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय खबरों के मुताबिक पिछले 100 सालों में इतना भयंकर तूफान आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं