विज्ञापन

600 साल बाद पानी में डूबे शहर का खुलासा!गहरी झील में मिला दूसरी दुनिया का रास्ता,सड़क-इमारतें कब्रिस्तान मौजूद

Underwater City Discovered: झील की गहराइयों में मिला यह 600 साल पुराना शहर एक सच्चा ऐतिहासिक चमत्कार है. सिल्क रूट का खोया पड़ाव आज फिर दुनिया को अपनी कहानी सुना रहा है.

600 साल बाद पानी में डूबे शहर का खुलासा!गहरी झील में मिला दूसरी दुनिया का रास्ता,सड़क-इमारतें कब्रिस्तान मौजूद
गहरी झील में मिला दूसरी दुनिया का रास्ता, फटीं रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

600 year old underwater city found: सोचिए...अगर आप किसी शांत झील में तैर रहे हों और अचानक नीचे ईंटों के घर, पुरानी चक्की और सदियों पुराने कब्रिस्तान की झलक दिख जाए…कैसा लगेगा? डर, उत्सुकता या रोमांच? किर्गिस्तान की इस्सिक-कुल झील में बिल्कुल ऐसा ही हुआ और जो सामने आया, उसने इतिहास प्रेमियों को हिला दिया. 600 साल से पानी के नीचे दबी एक पूरी इस्लामिक बस्ती, सिल्क रूट का पुराना व्यापारिक ठिकाना और रहस्यों से भरा एक मध्यकालीन शहर फिर से दुनिया के सामने है.

ये भी पढ़ें:-क्रिसमस आते इस महिला के लिए क्यों पगला जाते हैं दुनियाभर के मर्द, करते हैं ऐसी-ऐसी डिमांड

Silk Road का खोया हुआ पड़ाव, जहां कभी रौनक थी (Silk Road lost city)

popularmechanics के मुताबिक, इस इलाके में कभी रेशम, मसाले और अनमोल वस्तुओं का व्यापार होता था. रूसी अकादमी ऑफ साइंसेज की टीम ने बताया कि यहां से गुजरना व्यापारियों के लिए जरूरी हुआ करता था, लेकिन 15वीं सदी का एक भयंकर भूकंप इस शहर को निगल गया. जहां कभी मस्जिदों की अजान और बाजारों की रौनक थी, वहां आज सिर्फ शांत ठंडी झील का पानी है.

ये भी पढ़ें:-सहारा रेगिस्तान की छाती पर मिले काले धब्बे, देखकर NASA भी चौंका, आखिर ये है क्या?

गोताखोरों ने क्या पाया? underwater Atlantis का अहसास (Lake Issyk-Kul Lost City)

13 फीट नीचे मिले:-

  • ईंटों से बनी इमारतें.
  • पुरानी मिलस्टोन (अनाज पीसने वाली चक्की).
  • लकड़ी के ढांचे.
  • कीमती मिट्टी के बर्तन.
  • इस्लामिक कब्रिस्तान, जिसमें दो शव मक्का की ओर मुख करके दफन थे.
  • खोजकर्ताओं को ऐसा लगा जैसे कहानियों वाला अंडरवॉटर अटलांटिस सच में सामने खड़ा हो.
  • इमारतों की बनावट देखकर अनुमान लगाया गया कि यहां मस्जिद, हमाम या इस्लामिक शिक्षा केंद्र भी रहा होगा.

ये भी पढ़ें:-रेत से अचानक निकला 500 साल पुराना जहाज,देख खुदाई कर रहे मजदूरों की अटकी सांसें,झर-झर गिरे सोने-चांदी के सिक्के

कैसे गायब हो गया पूरा शहर? (Issyk Kul lake mystery)

भूकंप ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया.

शहर पानी में समा गया, लोग भाग गए और वक्त की धूल ने इसके नाम तक को भुला दिया.

सदियों बाद अब जाकर पता चला कि झील के नीचे कभी एक समृद्ध, जीवंत और व्यस्त शहर बसता था.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें:-योगी से भोगी कैसे बन गया ये शख्स, योग गुरु ने खुद बताया क्यों फंस गया ऐसी मोह माया में

इतिहास का यह चमत्कार क्या बताता है? (pani ke neeche shehar)

ये खोज साबित करती है कि, धरती के गहरे पानी सिर्फ मछलियां ही नहीं, बल्कि सदियों पुराने राज भी छिपा कर रखते हैं और कभी-कभी, सही वक्त आने पर, वो खुद अपनी कहानी दुनिया के सामने प्रकट कर देते हैं.

ये भी पढ़ें:-दुबई के अरबपति शेख का बेटा क्यों धोता था होटल में बर्तन, कहानी सुन आपका भी घमंड चूर-चूर हो जाएगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com