विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

जिम्बाब्वे में भीषण बाढ़ से हजारों लोग हुए बेघर, 246 की मौत, बांधों का जलस्‍तर भी खतरे से ऊपर

जिम्बाब्वे में भीषण बाढ़ से हजारों लोग हुए बेघर, 246 की मौत, बांधों का जलस्‍तर भी खतरे से ऊपर
जिम्बाब्वे सरकार ने देश के दक्षिणी हिस्से में आई भयावह बाढ़ को आपदा घोषित कर दिया है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
हरारे: जिम्बाब्वे में लगातार मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ के कारण 246 लोगों की मौत हो गई है और 2,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. जिम्‍बाब्‍वे की एक कैबिनेट मंत्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

स्थानीय सरकार की लोक निर्माण एवं राष्ट्रीय आवास मंत्री सेवियर कासुकुवर ने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय, विकास साझीदारों और निजी क्षेत्रों से प्रभावित नागरिकों की मदद करने की अपील की है. जिम्बाब्वे सरकार ने देश के दक्षिणी हिस्से में आई भयावह बाढ़ को आपदा घोषित कर दिया है.

जिम्बाब्वे में 2016-17 में बारिश के मौसम में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जिसके चलते देश के 85 फीसदी से ज्यादा बांधों में पानी का स्तर बहुत ज्यादा हो गया है और पानी बांधों से बहने लगा. बारिश मार्च के अंत तक जारी रहने की संभावना है. मंत्री ने बताया कि बाढ़ के चलते 2,579 घर, 74 स्कूल और पांच स्वास्थ्य संस्थान नष्ट हो गए हैं. (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे, जिम्बाब्वे में बाढ़, Saviour Kasukuwere, सेवियर कासुकुवर, Zimbabwe, Zimbabwe Floods