विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

ऑस्ट्रेलिया : रात में तैराकी कर रही महिला को घड़ियाल ने बनाया शिकार, दोस्त सदमे में

ऑस्ट्रेलिया : रात में तैराकी कर रही महिला को घड़ियाल ने बनाया शिकार, दोस्त सदमे में
प्रतीकात्मक फोटो
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट पर तैराकी के दौरान एक महिला ने ऑस्ट्रेलियाई घड़ियाल के जबड़ों में आई अपनी मित्र को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन नाकाम रही।

देर रात कमर तक पानी में तैर रही थीं
पुलिस के वरिष्ठ कॉन्स्टेबल रसेल पार्कर ने बताया कि क्वीन्सलैंड राज्य में विश्व धरोहर की सूची में शामिल डेन्ट्री नेशनल पार्क स्थित थोर्नटोन तट पर दोनों महिलाएं रविवार रात स्थानीय समयानुसार साढ़े दस बजे कमर तक पानी में तैर रही थीं। उसी दौरान घड़ियाल ने हमला कर 46 वर्षीय एक महिला को अपने जबड़ों में दबा लिया।

घड़ियाल के जबड़े से नहीं निकाल पाईं
पार्कर ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प से कहा, उसकी 47 वर्षीय मित्र ने उसे घड़ियाल के जबड़े से खींचने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहीं।’ उन्होंने बताया कि थर्मल इमेजिंग उपकरण वाला एक बचाव हेलीकॉप्टर भी महिला का पता नहीं लगा पाया। आज फिर गोताखोरों, एक हेलीकॉप्टर और एक नाव की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई है।

हादसे में बची महिला सदमे में
क्वीन्सलैंड एंबुलेन्स सर्विस के प्रवक्ता नील नोबेल ने बताया कि अपनी मित्र को बचाने की कोशिश करने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह सदमे की हालत में है और उसकी बांह में घड़ियाल के हमले में चोट आई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, घड़ियाल, Australia, महिला पर हमला, Crocodile Attack, Australia Crocodile