वियतनाम के मध्य क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है न्हा ट्रांग शहर में बाढ़ के कारण कई इलाकों के ब्लॉक जलमग्न हो गए और सैकड़ों वाहन डूब गए हैं बचावकर्मी नावों का उपयोग कर लोगों को छतों से निकालने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हैं