पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को अमेरिका में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी लगातार विदेश यात्राओं का बचाव करते हुए खुद की तुलना गधे से की. सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, बिलावल भुट्टो कहते हैं कि वह अपनी विदेश यात्राओं के लिए भुगतान करते हैं और "कड़ी मेहनत" करते हैं और उनके कार्यालय ने "उनसे गधे की तरह काम करवाया". भुट्टो अपनी विदेश यात्राओं की आलोचना और आर्थिक संकट से जूझ रहे राष्ट्र की लागत के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे. भुट्टो ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा, "मैं अकेला विदेश मंत्री होना चाहिए जो अपने टिकट खुद खरीदता है, अपने होटल के बिलों का भुगतान करता है और पाकिस्तान और उसके लोगों पर बोझ नहीं डालता है."
"پاکستان میں جمہوریت کی کامیاب ہے کہ کسی جرنل یا جج نے نہیں بلکہ پاکستان کی پارلیمان نے جمہوری طریقے سے ایک وزیر اعظم کو ہٹایا ہے۔"
— PPP (@MediaCellPPP) December 22, 2022
چیئرمین پاکستان پیپلز پارٹی اور وزیر خارجہ بلاول بھٹو زرداری@BBhuttoZardari
4/n
pic.twitter.com/x9L2cGrBfY
उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं एक विदेश मंत्री के तौर पर इन खर्चों का हकदार हूं. ये यात्राएं मेरे फायदे के लिए नहीं हैं. उन्होंने पाकिस्तान को फायदा पहुंचाया है. यह मेरी मेहनत है. दूसरे जब विदेश जाते हैं तो छुट्टियां मनाने जाते हैं. ये लोग मुझसे गधे की तरह काम करवाते हैं." उन्होंने अपनी टीम का जिक्र करते हुए ये टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लाभ यह है कि वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बाहर हो गया है - आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंतरराष्ट्रीय निगरानी - और यह "जी -77 का नेतृत्व कर रहा है"
पाकिस्तान के विदेश मंत्री हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे थे.
ये भी पढ़ें- एक सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने की उम्मीद कर रहा चीन
गुरुवार को, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने न्यूयॉर्क में भुट्टो की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया था. पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलोच ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मुझे कहना होगा कि यह पूरी तरह से किसी भी तथ्य या आधार से रहित है. मुझे एक गंभीर पत्रकार से सोशल मीडिया पर आधारित इस तरह के सवाल की उम्मीद नहीं थी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं